चुनावी वादा या छलावा? चरगहा-बुढ़वा पुल संपर्क मार्ग अब तक बदहाल, जनता कर रही सड़क निर्माण की मांग

चुनावी वादा या छलावा? चरगहा-बुढ़वा पुल संपर्क मार्ग अब तक बदहाल, जनता कर रही सड़क निर्माण की मांग

सड़क निर्माण का वादा कर भूले विधायक प्रेम सागर पटेल, जनहित में जिला पंचायत ने पीडब्ल्यूडी को सौंपा प्रस्ताव, मीडिया और समाजसेवियों की भूमिका रही अहम

 

Oplus_0

महराजगंज।
जनपद के निचलौल क्षेत्र अंतर्गत चरगहा से बुढ़वा पुल तक का संपर्क मार्ग वर्षों से बदहाल स्थिति में पड़ा है। यह सड़क महज कागजों पर बनी दिखती है जबकि जमीनी हकीकत बेहद दयनीय है। यह वही मार्ग है, जिसका उपयोग भाई सहा घाट सहित बडहरी, चरगहां और आसपास के दर्जनों गांवों के लोग करते हैं। इस मार्ग की लंबाई लगभग दो किलोमीटर है जो न सिर्फ कृषि और व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि आपातकालीन स्थितियों में भी जीवन रेखा साबित होती है।

इस मार्ग के निर्माण की मांग वर्षों पुरानी है। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों से पूर्व सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने अपने लेटरपैड पर लिखित रूप से वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद इस मार्ग का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। लेकिन चुनाव बीतने के बाद इस वादे को नजरअंदाज कर दिया गया। परिणामस्वरूप यह वादा महज चुनावी जुमला बनकर रह गया और जनता आज भी धूल, कीचड़ व गड्ढों में चलने को मजबूर है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वार्ड नंबर 5 की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सबीरून निशा ने अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत महराजगंज को पत्र भेजकर अनुरोध किया कि उक्त मार्ग को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया जाए ताकि विभाग इसकी मरम्मत और निर्माण कर सके। इसी क्रम में 1 जुलाई 2025 को जिला पंचायत कार्यालय से पत्रांक 383/जि०प०म०/2025-26 के माध्यम से अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग को इस विषय में औपचारिक सूचना दी गई।

पत्र में उल्लेख किया गया है कि यह मार्ग अत्यंत ही जर्जर अवस्था में है और जनहित में इसका निर्माण आवश्यक है। इसके साथ ही जिला पंचायत ने इस मार्ग को पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित करने की संस्तुति भी की है ताकि विभाग निर्माण कार्य प्रारंभ कर सके।

इस अभियान में सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार सूर्य प्रकाश तिवारी की भूमिका भी सराहनीय रही है। उन्होंने कई बार मीडिया के माध्यम से इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। पर्दा फाश न्यूज़ 24×7’ चैनल ने जब इस सड़क की बदहाली को उजागर किया, तो प्रशासन हरकत में आया और पीडब्ल्यूडी के एई धर्मदेव विश्वकर्मा ने स्वयं स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सड़क का कुछ हिस्सा पहले ही जिला पंचायत द्वारा बनाया गया है और शेष हिस्से पर निर्माण कार्य तभी हो सकता है जब जिला पंचायत पीडब्ल्यूडी को एनओसी जारी करे।

इसके पश्चात समाजसेवी सूर्य प्रकाश तिवारी ने जिला पंचायत सदस्य के माध्यम से औपचारिक पत्र भेजकर पीडब्ल्यूडी को एनओसी देने की मांग की, जिसके जवाब में जिला पंचायत ने एनओसी जारी कर दी और निर्माण प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की हरी झंडी दी गई।

अब सवाल यह है कि क्या विधायक प्रेम सागर पटेल अपने चुनावी वादे को निभाएंगे?
जनता अब सजग है और वादों को भूली नहीं है। क्षेत्रीय नागरिकों की मांग है कि जल्द से जल्द इस मार्ग का निर्माण शुरू किया जाए ताकि बरसात के मौसम में आवागमन बाधित न हो और लोगों को राहत मिल सके।

यदि समय रहते निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, तो यह जनता की पीड़ा और राजनैतिक वादाखिलाफी का बड़ा उदाहरण बनकर उभरेगा। वहीं, मीडिया और जागरूक समाजसेवियों की सतत निगरानी से उम्मीद है कि यह मुद्दा अब दबाया नहीं जा सकेगा और जनता को उनका हक अवश्य मिलेगा।