मिलावट का नया जाल: ‘नु चक्र’ ब्रांड बना ‘चक्र’ तेल की नकल, उपभोक्ताओं की सेहत पर मंडरा रहा खतरा
खंडेलवाल ग्रुप ने बताया ब्रांडिंग की नकल, ट्रेडमार्क रेक्टिफिकेशन प्रक्रिया जारी; यूपी-बिहार सीमा व नेपाल तक फैल गया नकली सरसों तेल का नेटवर्क
महराजगंज (उत्तर प्रदेश)।
कच्ची घानी सरसों के तेल के नाम पर मिलावट और नकली उत्पादों का खेल दिन-ब-दिन खतरनाक होता जा रहा है। अब एक नया मामला सामने आया है जिसमें प्रसिद्ध ब्रांड ‘चक्र’ की नकल कर ‘नु चक्र’ नामक नकली ब्रांड बाजार में बेचा जा रहा है। इसकी वजह से उपभोक्ताओं की सेहत पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है और खाद्य सुरक्षा विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।
‘नु चक्र’ नाम से बाजार में बिक रहा नकली सरसों तेल, देखने में हूबहू असली ‘चक्र’ ब्रांड जैसा है, जिससे आम उपभोक्ता भ्रमित हो रहे हैं। इस फर्जीवाड़े की शिकायत ‘चक्र’ ब्रांड का उत्पादन करने वाली बरेली स्थित खंडेलवाल ग्रुप ने की है। ग्रुप के जनरल मैनेजर स्वतंत्र यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह सीधा ट्रेडमार्क उल्लंघन है और उनके ब्रांड के साथ आमजन की सेहत के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है।
—
फर्जी तरीके से पंजीकरण, अब रेक्टिफिकेशन की प्रक्रिया में
स्वतंत्र यादव ने बताया कि ‘नु चक्र’ नामक ब्रांड ने फर्जी कागजों के सहारे ट्रेडमार्क पंजीकरण करवाया था, लेकिन जब खंडेलवाल ग्रुप को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल आपत्ति दर्ज कराई और रेक्टिफिकेशन प्रक्रिया शुरू कर दी। अब यह मामला कानूनी प्रक्रिया में है, लेकिन इसके बावजूद ‘नु चक्र’ ब्रांड धड़ल्ले से बाजार में बिक रहा है।
—
सीवान से चला धंधा, नेपाल तक फैला नेटवर्क
मिली जानकारी के अनुसार, ‘नु चक्र’ ब्रांड बिहार के सीवान जिले के पते से पंजीकृत है। इस नकली ब्रांड का जाल सिर्फ महराजगंज जिले तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, गोरखपुर, बलिया और बिहार के पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज जिलों तक फैला हुआ है। यहां तक कि नेपाल सीमा से लगे नवलपरासी जिले के बाजारों में भी इस ब्रांड का तेल खुलेआम बेचा जा रहा है।
खंडेलवाल ग्रुप का आरोप है कि इस तेल के पैकेजिंग, लोगो, और रंग तक उनकी असली ब्रांडिंग से मेल खाते हैं, जिससे उपभोक्ता भ्रमित हो जाते हैं और नकली उत्पाद खरीद बैठते हैं।
—
खाद्य सुरक्षा विभाग पर मिलीभगत का आरोप
स्वतंत्र यादव ने साफ तौर पर कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग की निष्क्रियता या मिलीभगत के बिना यह नेटवर्क इतने बड़े स्तर पर काम नहीं कर सकता। उन्होंने दावा किया कि महराजगंज जिले के कई प्रतिष्ठानों पर जांच के दौरान ‘नु चक्र’ ब्रांड का तेल स्टॉक में मिला, लेकिन संबंधित विभागों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
—
खंडेलवाल ग्रुप की कानूनी कार्रवाई की तैयारी
खंडेलवाल ग्रुप अब इस फर्जीवाड़े के खिलाफ यूपी और बिहार के विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों और व्यापार विभाग को पत्र भेजने की योजना बना रहा है। साथ ही, ग्रुप की लीगल टीम ट्रेडमार्क उल्लंघन को लेकर न्यायिक कार्रवाई की तैयारी भी कर रही है।
—
उपभोक्ताओं को किया गया सतर्क
कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बाजार में खरीदारी करते समय सावधानी बरतें और केवल असली ‘चक्र ब्रांड’ के प्रमाणित तेल की ही खरीद करें। नकली उत्पादों का सेवन जहां धोखाधड़ी का शिकार बना सकता है, वहीं यह सेहत के लिए घातक परिणाम भी दे सकता है, विशेषकर जब इसमें घातक रसायनों की मिलावट की आशंका हो।
—
अंतिम बात
‘नु चक्र’ जैसे नकली ब्रांडों का खुलासा इस बात का संकेत है कि खाद्य बाजार में मिलावटखोरी किस कदर पैर पसार चुकी है। अब जरूरी हो गया है कि प्रशासन, खाद्य विभाग और उपभोक्ता एकजुट होकर ऐसे ब्रांडों के खिलाफ सख्त कदम उठाएं, ताकि स्वास्थ्य और व्यापार दोनों की रक्षा हो सके।
—
रिपोर्ट: मनोज कुमार तिवारी पर्दा फाश न्यूज 24×7
स्थान: महराजगंज, उत्तर प्रदेश