बब्बन पति चंद्रभूषण तिवारी डिग्री कॉलेज, निचलौल में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

बब्बन पति चंद्रभूषण तिवारी डिग्री कॉलेज, निचलौल में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

राज आई हॉस्पिटल गोरखपुर की विशेषज्ञ टीम ने 150 मरीजों का किया परीक्षण, 50 मोतियाबिंद रोगियों का गोरखपुर में होगा निःशुल्क ऑपरेशन

निचलौल (महराजगंज)।
बब्बन पति चंद्रभूषण तिवारी डिग्री कॉलेज, निचलौल में रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गोरखपुर स्थित राज आई हॉस्पिटल के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सकों की टीम ने कुल 150 मरीजों की आंखों की जांच की।

जांच के दौरान 50 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई, जिन्हें अब अगले दिन गोरखपुर स्थित राज आई हॉस्पिटल में ले जाकर निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी। ऑपरेशन उपरांत सभी मरीजों को वापस बब्बन पति चंद्रभूषण तिवारी महाविद्यालय लाकर सुरक्षित उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।

शिविर के आयोजक महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. जिरीश चंद्र तिवारी एवं वरिष्ठ व्याख्याता चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि इस स्वास्थ्य सेवा का उद्देश्य ग्रामीण अंचल में रह रहे लोगों को उचित व गुणवत्ता वाली नेत्र चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है, जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुविधा पहुंचे।

इस आयोजन में राज आई हॉस्पिटल की टीम का नेतृत्व अनुभव त्रिपाठी (संचालक, जी.डी.आई.ए. निचलौल) ने किया। उन्होंने बताया कि गोरखपुर में मरीजों का संपूर्ण इलाज, ऑपरेशन, दवाएं, खाना और आने-जाने की सुविधा पूरी तरह निःशुल्क रहेगी।

इस शिविर को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्रबंधक राजकुमार चौधरी, सहयोगी डी.ए. नार्मिंडा, शिक्षकों, कर्मचारियों और स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

ग्रामीणों और लाभार्थियों ने इस मानवीय पहल के लिए आयोजकों का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की मांग की।

इस निःशुल्क नेत्र शिविर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब शिक्षा संस्थान और चिकित्सा संस्थान समाज सेवा के लिए साथ आते हैं, तो उसका असर दूरगामी और सकारात्मक होता है।