सिसवा बाजार स्थित महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान में बुधवार को खेल प्रेमियों के लिए उत्साह और रोमांच से भरा माहौल देखने को मिला, जब ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। अटैक स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में कंक्रीट स्पोर्टिंग क्लब कुशीनगर ने उत्तर प्रदेश पुलिस गोरखपुर की टीम को कड़े मुकाबले में ट्राई-ब्रेकर के जरिए 6-5 से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की।

प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रयागराज मंडल के स्टाम्प डीआईजी सुरेश कुमार त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह धैर्य, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित करता है। उन्होंने कहा कि खेल से जीवन में संघर्ष करने और लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा मिलती है, जो युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।
उद्घाटन मुकाबला उत्तर प्रदेश पुलिस गोरखपुर और कंक्रीट स्पोर्टिंग क्लब कुशीनगर के बीच खेला गया। मैच के आरंभ से ही दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने गोल करने के कई मौके बनाए, लेकिन मजबूत डिफेंस और गोलकीपरों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।

मध्यांतर के बाद मुकाबला और भी रोमांचक हो गया। दोनों टीमों ने जीत के लिए पूरा जोर लगाया और लगातार एक-दूसरे के गोलपोस्ट पर हमले किए। दर्शक दीर्घा में बैठे खेल प्रेमी हर मूव पर तालियों और उत्साह के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आए। हालांकि, निर्धारित समय समाप्त होने तक स्कोर बराबरी पर रहा और कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई।
इसके बाद मैच का निर्णय ट्राई-ब्रेकर के माध्यम से हुआ, जिसमें कुशीनगर की टीम ने बेहतर संयम और सटीक निशानेबाजी का प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस गोरखपुर को 6-5 से शिकस्त दी। कुशीनगर की इस जीत पर खिलाड़ियों और समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर दिवाकर जायसवाल, फसिउल अबरार, अधिवक्ता उमाशंकर जायसवाल, राजेश सिंह, अमरेंद्र मल्ल, सुनील यादव, शाह अल्तमस, रामकिशुन जायसवाल, जाहिद अली सहित अनेक गणमान्य नागरिक, खेल प्रेमी और नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन से क्षेत्र में खेलों के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है।