मिनी बाबा धाम में भोलेनाथ का पूजन कर क्षेत्रवासियों से मिले पूर्व मंत्री शिवेंद्र सिंह

भारी जनसमर्थन के बीच ग्रामीणों ने दोहराया संकल्प – “इस बार हर हाल में विधायक बनाएंगे”
महराजगंज।
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं सिसवा विधानसभा क्षेत्र से छह बार के लोकप्रिय विधायक रहे माननीय शिवेंद्र सिंह (शिव बाबू) ने सोमवार 01 सितंबर 2025 को देवाधिदेव महादेव की नगरी में आस्था और जनसंपर्क का अनूठा संगम प्रस्तुत किया। वे इटहिया स्थित विख्यात पंचमुखी महादेव शिव मंदिर, जिसे लोग मिनी बाबा धाम के नाम से जानते हैं, पहुंचे और यहां श्रद्धापूर्वक दूध से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर चरण रज का दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना भी की।

पूजन-अर्चन के उपरांत शिवेंद्र सिंह ग्राम पंचायत शीतलापुर पहुँचे, जहाँ श्री अमरीश यादव के यहाँ उन्होंने जलपान किया। इस अवसर पर उनके अभिन्न सहयोगी चंद्रभान चौरसिया, योगेंद्र चौरसिया सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे। इसके बाद वे ग्राम पंचायत भेडिहारी स्थित श्री मुन्ना यादव के आवास पहुँचे, जहाँ ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया।

मुन्ना यादव, उमेश यादव, मनोज यादव और परम यादव ने माल्यार्पण कर उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। उपस्थित जनसमूह ने भावुक होकर कहा कि “क्षेत्र को अब आपकी आवश्यकता है, हम सब मिलकर इस बार आपको हर हाल में विधायक बनाकर भेजेंगे।” ग्रामीणों के इस संकल्प से सभा स्थल गगनभेदी नारों से गूंज उठा।
इस मौके पर शिवेंद्र सिंह के साथ मंच पर और मुलाकातों में अमरीश यादव, राजन गुप्ता, इसराइल शेख, घनश्याम शुक्ल, रामबचन कुशवाहा, दलसिंगार चौहान, मनोज यादव समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों का उत्साह देखकर साफ जाहिर था कि शिवेंद्र सिंह की लोकप्रियता आज भी उतनी ही मजबूत है, जितनी उनके मंत्री रहते समय हुआ करती थी।


स्थानीय लोगों ने कहा कि शिवेंद्र सिंह ने हमेशा क्षेत्र के विकास और किसानों, नौजवानों व गरीबों के हितों की आवाज बुलंद की है। यही कारण है कि लोग उन्हें फिर से अपने प्रतिनिधि के रूप में देखना चाहते हैं।
कार्यक्रम के दौरान शिवेंद्र सिंह ने भी समर्थकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे हमेशा क्षेत्र की सेवा के लिए तत्पर हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की आशाओं और अपेक्षाओं पर वे खरे उतरेंगे।
मिनी बाबा धाम से शुरू हुई यह यात्रा जब गांव-गांव पहुँची, तो यह केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं रही, बल्कि जनता और नेता के बीच स्नेह और विश्वास का प्रतीक बन गई। आज का यह दौरा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्र में नई राजनीतिक हलचल और उत्साह का संकेत देता है।