कमता ग्रामसभा में अखंड हरिकीर्तन व भंडारे का आयोजन
गंगा-जमुनी तहज़ीब की अनूठी मिसाल, हिंदू-मुस्लिम एकता ने सबको किया भावुक

महराजगंज।
निचलौल विकासखंड अंतर्गत ग्रामसभा कमता में सोमवार को अखंड हरिकीर्तन एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम में न केवल ग्रामसभा के लोग बल्कि पूरे क्षेत्र की जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन में गंगा-जमुनी तहज़ीब और हिंदू-मुस्लिम एकता की झलक ने सबका मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि रहे करुणाकरपति त्रिपाठी व अनूप सिंह
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करुणाकरपति त्रिपाठी (अध्यक्ष, बार एसोसिएशन, दीवानी कचहरी, महराजगंज) तथा अनूप सिंह (महामंत्री, बार एसोसिएशन, महराजगंज) उपस्थित रहे। इन दोनों गणमान्य अतिथियों ने भंडारे और हरिकीर्तन में शामिल होकर आयोजकों का उत्साहवर्धन किया।
ग्रामप्रधान वाहिद अली का अहम योगदान
ग्रामसभा कमता के सक्रिय सदस्यों की मेहनत और सहयोग से यह आयोजन संभव हो पाया। इसमें सबसे अहम भूमिका ग्रामप्रधान एडवोकेट वाहिद अली की रही। उन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रयासों और नेतृत्व से आयोजन को सफल बनाया। ग्रामीणों ने भी तन, मन और धन से सहयोग कर यह दिखा दिया कि सामूहिक प्रयास से कोई भी कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सकता है।
आयोजन में ग्रामसभा की सक्रिय भागीदारी
भंडारे और हरिकीर्तन में ग्रामसभा के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने विशेष योगदान दिया। इनमें हेमंत कुमार प्रजापति, विपिन मिश्रा उर्फ हनुमान जी, रमेश मिश्रा, सतीश कुमार मिश्रा, संतोष कुमार मिश्रा, आसुतोष मिश्रा, जितेंद्र चौरसिया, राकेश चौरसिया, जनार्दन शर्मा उर्फ गुड्डू, सुरेश गुप्ता, सुनील चौधरी, वीरू प्रजापति, प्रेमचंद प्रजापति समेत दर्जनों नाम शामिल हैं।
सम्मान समारोह
आयोजन के दौरान अनुपस्थित रहे एक विशिष्ट अतिथि के प्रतिनिधि और शिष्य सूर्य प्रकाश तिवारी को अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर ग्रामप्रधान वाहिद अली द्वारा सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह ने कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ा दी।
विधायक की अनुपस्थिति
हालाँकि आमंत्रण पत्र में क्षेत्रीय विधायक का नाम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल था, लेकिन वे इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए बावजूद इसके, आयोजन की भव्यता और उत्साह में कोई कमी नहीं आई।
गंगा-जमुनी तहज़ीब की झलक
यह कार्यक्रम केवल धार्मिक आयोजन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता का अग्रणी उदाहरण बन गया। मुस्लिम समुदाय से आने वाले ग्रामप्रधान वाहिद अली द्वारा अखंड हरिकीर्तन व भंडारे का सफल आयोजन कराना इस क्षेत्र में भाईचारे और आपसी सौहार्द का प्रतीक साबित हुआ।
ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में आपसी सहयोग और भाईचारा बढ़ता है। “धर्म चाहे कोई भी हो, असली पूजा एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़ा होना है” – ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम के दौरान यह संदेश दिया।
उत्साह और उमंग का संगम

कार्यक्रम के दौरान हरिकीर्तन की मधुर ध्वनि, भंडारे में प्रसाद वितरण और लोगों की उमंग ने पूरे गांव को भक्ति और एकता के माहौल से भर दिया। आयोजन में शामिल सभी लोगों ने इसे गंगा-जमुनी तहज़ीब की बेमिसाल मिसाल बताया।
—
📌 प्रमुख बातें:
ग्रामसभा कमता में हुआ अखंड हरिकीर्तन और भंडारा
मुख्य अतिथि रहे करुणाकरपति त्रिपाठी और अनूप सिंह
ग्रामप्रधान वाहिद अली का सराहनीय योगदान
हिंदू-मुस्लिम एकता का अद्भुत उदाहरण
विधायक अनुपस्थित रहे, पर आयोजन में उमड़ा जनसैलाब