नेपाल मूल के नागरिक ने महराजगंज में खरीदी जमीन! कूटरचित दस्तावेज़ों से हुआ बैनामा, जिलाधिकारी से शिकायत

नेपाल मूल के नागरिक ने महराजगंज में खरीदी जमीन! कूटरचित दस्तावेज़ों से हुआ बैनामा, जिलाधिकारी से शिकायत

निचलौल की सीमा देवी ने सौंपी शिकायत—विदेशी नागरिक भारत में कैसे खरीद रहा जमीन? प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल

महराजगंज। निचलौल तहसील क्षेत्र में भूमि खरीद-फरोख्त से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि नेपाल मूल का एक नागरिक भारत में अवैध तरीके से जमीन खरीद रहा है और राजस्व विभाग की आंखों के सामने यह सब चल रहा है। सीमा देवी पत्नी आशुतोष, निवासी वार्ड नंबर-3 महाशय मोहल्ला, निचलौल ने जिलाधिकारी महराजगंज को प्रार्थना पत्र देकर इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

सीमा देवी का आरोप है कि नेपाल के लुम्बिनी प्रदेश, जिला नवलपरासी, ग्राम प्रताप गाँव पालिका निवासी अयोध्या दास पटेल, जो नेपाली नागरिक हैं, उन्होंने 7 फरवरी 2024 को निचलौल क्षेत्र के गाटा संख्या-264, रकबा 0.740 हेक्टेयर में से 0.010 हेक्टेयर भूमि का बैनामा कराया। जबकि भारतीय कानून साफ कहता है कि विदेशी नागरिक, खासकर नेपाली मूल के लोग, भारत में कृषि भूमि या संपत्ति नहीं खरीद सकते।

शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि अयोध्या दास पटेल ने कूटरचित दस्तावेज़ों और फर्जी निवास प्रमाण पत्र के सहारे यह बैनामा कराया है। सीमा देवी ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि मतदाता पहचान पत्र और नागरिकता से जुड़े दस्तावेजों का सत्यापन कराया जाए और दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई हो।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह केवल जमीन कब्जे का मामला नहीं, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून व्यवस्था से जुड़ा गंभीर विषय है। सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर विदेशी नागरिक इस तरह से अवैध रूप से जमीन खरीदते रहे, तो प्रशासनिक तंत्र की साख पर गंभीर आंच आएगी।

अब जिले की निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि क्या जिलाधिकारी इस संवेदनशील शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करेंगे या मामला कागज़ों में ही दबकर रह जाएगा।

error: Content is protected !!