महराजगंज। नगर पंचायत घुघली में हुए बहुचर्चित “डस्टबिन घोटाले” में अब जांच ने नया मोड़ ले लिया है। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW), उत्तर प्रदेश ने इस मामले में कई आरोपियों को औपचारिक नोटिस जारी किया है। इन आरोपियों में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष, वर्तमान अध्यक्ष, संबंधित बाबू, ठेकेदार, और कुछ सभासदों के नाम शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन लखनऊ की ओर से जारी संख्या ई०ओ०डब्लू०-जांच-16/2024/2214 दिनांक 03 अक्टूबर 2025 के तहत सभासद वार्ड संख्या 3, केशव नगर, नगर पंचायत घुघली के श्री अजय रंजन को नोटिस भेजा गया है। नोटिस में उल्लेख किया गया है कि नगर पंचायत घुघली में डस्टबिन क्रय (खरीद) में की गई गंभीर अनियमितताओं की जांच शासनादेश संख्या 1/546533/2024 (दिनांक 24 अप्रैल 2024) के अनुसार की जा रही है।
इस जांच की निगरानी पूर्व एडीएम श्री पंकज कुमार वर्मा के प्रभार वाले क्षेत्र से जुड़े रहे प्रकरणों के संदर्भ में की जा रही है। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन ने स्पष्ट किया है कि डस्टबिन घोटाले से जुड़े सभी दस्तावेजों और साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

जांच अधिकारी सुधा सिंह (EOW, लखनऊ) ने सभासद श्री अजय रंजन को निर्देशित किया है कि वे 13 अक्टूबर 2025 को सुबह 11 बजे लखनऊ स्थित संगठन मुख्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करें और संबंधित अभिलेख जमा करें।
सूत्रों के अनुसार, नगर पंचायत घुघली में वर्ष 2022-23 के दौरान सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के नाम पर डस्टबिन की खरीद में लाखों रुपये का गोलमाल किया गया था। बताया जा रहा है कि बाजार दर से कई गुना अधिक कीमत पर डस्टबिन खरीदे गए, जबकि कई स्थानों पर डस्टबिन पहुंचाए ही नहीं गए।
EOW के इस नोटिस के बाद नगर पंचायत घुघली में हड़कंप मचा हुआ है। कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि अब दस्तावेजों की खोज में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में कुछ और लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
प्रतिलिपि के रूप में नोटिस की एक प्रति थाना घुघली प्रभारी निरीक्षक को भी भेजी गई है, ताकि संबंधित व्यक्ति को नोटिस तामील कराते हुए उसकी रिपोर्ट आर्थिक अपराध संगठन को भेजी जा सके।
इस पूरे मामले ने पूर्व एडीएम पंकज कुमार वर्मा सहित नगर पंचायत के पुराने प्रशासनिक ढांचे पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। EOW की कार्रवाई से यह संकेत मिल रहा है कि अब इस घोटाले की परतें खुलकर सामने आने वाली हैं और जिम्मेदारों पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई संभव है।
– रिपोर्ट: पर्दाफाश न्यूज़ 24×7, महराजगंज