“पर्दाफाश न्यूज़ 24×7 की खबर का असर: एसडीएम निचलौल ने गठित की जांच टीम, नक्शा बक्शा के कोटेदार पर गिरी गाज”

महराजगंज जनपद के निचलौल तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा नक्शा बक्शा में कोटेदार द्वारा राशन वितरण में की जा रही गंभीर अनियमितताओं के मामले में पर्दाफाश न्यूज़ 24×7 की खबर का बड़ा असर हुआ है। खबर प्रसारित होने के बाद उप जिलाधिकारी निचलौल सिद्धार्थ गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए जांच टीम गठित कर दी है।

Oplus_131072

उप जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश संख्या 6043/एस.टी.-2025 दिनांक 25 अक्टूबर 2025 के तहत गठित तीन सदस्यीय जांच टीम में खण्ड विकास अधिकारी मिठौरा, नायब तहसीलदार निचलौल तथा पूर्ति निरीक्षक को शामिल किया गया है। आदेश के अनुसार, टीम को निर्देशित किया गया है कि वे ग्राम में खुली बैठक आयोजित कर उपभोक्ताओं व शिकायतकर्ताओं की बात सुनें तथा सभी बिंदुओं पर संयुक्त जांच आख्या दिनांक 28 अक्टूबर 2025 की सायंकाल तक प्रस्तुत करें।

गौरतलब है कि ग्राम नक्शा बक्शा के ग्रामीणों ने कोटेदार की शिकायत करते हुए जिलाधिकारी महराजगंज को प्रार्थना पत्र सौंपा था, जिसमें आरोप लगाया गया कि कोटेदार का नाती राशन कार्ड धारकों से एट और बाल्टी रखवाकर मशीन पर अंगूठा लगवाता था, लेकिन बाद में राशन नहीं देता था। ग्रामीणों ने इस शोषण का वीडियो और फोटो साक्ष्य मीडिया को उपलब्ध कराया था।

पर्दाफाश न्यूज़ 24×7 द्वारा इस मामले को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और अब जांच टीम के गठन से ग्रामीणों में राहत की भावना है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि दोषी कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और भविष्य में ऐसी अनियमितताएं नहीं दोहराई जाएंगी।

error: Content is protected !!