फर्जी जन्म प्रमाणपत्र गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

फरार आरोपी त्रिलोकी पुत्र अर्जुन चौहान

मुख्य सरगना फरार, 141 फर्जी प्रमाणपत्र बरामद; साइबर थाने की कार्रवाई से मचा हड़कंप

महाराजगंज। जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र स्थित भारत खंड पकड़ी गांव में संचालित एक सहज जनसेवा केंद्र से फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। साइबर क्राइम थाना और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि मुख्य सरगना अभी फरार है।

मंगलवार को सीओ फरेंदा दीप शिखा वर्मा व साइबर थाना प्रभारी सजनू यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त केंद्र पर छापा मारा। इस दौरान मौके से 141 फर्जी जन्म प्रमाणपत्र, दो मोबाइल फोन और 900 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, मोबाइल फोन का इस्तेमाल कूटरचित प्रमाणपत्र तैयार करने में किया जा रहा था।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान भोला कुमार यादव निवासी भारत खंड पकड़ी और मोहम्मद कैफ निवासी वार्ड नंबर 11 महजिदिया सिसवा बाजार के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोगों से संपर्क कर नाम, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम समेत अन्य जरूरी जानकारी लेते थे। फिर एक फर्जी वेबसाइट के जरिए प्रमाणपत्र तैयार कर प्रत्येक प्रमाणपत्र के बदले 300 से 350 रुपये की वसूली करते थे।

इस अवैध नेटवर्क का संचालन त्रिलोकी पुत्र अर्जुन चौहान निवासी पैकौली कलां (थाना कोठीभार) का रहाने बाला है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। साइबर थाना प्रभारी सजनू यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई और जल्द ही मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पहले भी हो चुका है बड़ा खुलासा

नौ माह पहले निचलौल क्षेत्र के डोमा गांव में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति को फर्जी आधार कार्ड और जन्म प्रमाणपत्र बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से लैपटॉप, प्रिंटर, बायोमेट्रिक क्लोन, आइरिस डिवाइस, वेबकैम, फिंगरप्रिंट स्कैनर, लेमिनेशन मशीन समेत कई उपकरण बरामद हुए थे।

पुलिस अब दोनों मामलों की कड़ी जोड़कर गिरोह के बड़े नेटवर्क को उजागर करने में जुटी है।

error: Content is protected !!