एस.के.एस.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुजौली बना शिक्षा और खेल का संगम, क्षेत्रीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ
महराजगंज जनपद के सिसवा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत स्थित एस.के.एस.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुजौली न केवल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की मिसाल बनता जा रहा है, बल्कि अब खेलकूद के क्षेत्र में भी यह संस्थान नई ऊँचाइयों को छू रहा है। विद्यालय ने अपने कुशल प्रबंधन, अनुशासित शैक्षणिक वातावरण और आधुनिक खेल सुविधाओं के माध्यम से छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक नई पहल की है।
इसी क्रम में दिनांक 17 से 18 अक्टूबर 2025 तक विद्यालय परिसर में क्षेत्रीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती शकुन्तला देवी जायसवाल, अध्यक्ष – नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार, तथा विशिष्ट अतिथि श्री बैजनाथ सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता महराजगंज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सिसवा विकास क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी श्री वंशीधर सिंह की देखरेख में किया गया, जबकि आयोजन में जनपद की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री रिद्धि पाण्डेय का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। आयोजन समिति में क्षेत्र के सभी शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे।
प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने दौड़, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, वॉलीबॉल जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेल मैदान में बच्चों के उत्साह, अनुशासन और प्रतिस्पर्धा भावना ने दर्शकों को प्रभावित किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती शकुन्तला देवी जायसवाल ने कहा कि – “खेल न केवल शरीर को स्वस्थ बनाते हैं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना को भी सशक्त करते हैं। इस विद्यालय द्वारा ऐसे आयोजन से निश्चित ही क्षेत्र के विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार होगा।”
वहीं विशिष्ट अतिथि श्री बैजनाथ सिंह ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि – “एस.के.एस.डी. स्कूल शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट योगदान दे रहा है, जिससे आने वाले समय में यह जनपद के अग्रणी संस्थानों में शामिल होगा।”
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक एवं शिक्षकों ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छात्रों और अभिभावकों की भारी उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाया।
एस.के.एस.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने एक बार फिर यह साबित किया है कि शिक्षा और खेल का समन्वय ही छात्रों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है।