विधुत फाल्ट से लगी आग में महिला किसान की एक एकड़ गन्ने की फ़सल खाक — प्रशासन बेपरवाह, नहीं पहुंचा कोई अधिकारी
कुशीनगर जनपद की निवासी श्रीमती गीता देवी पत्नी उमाशंकर यादव के साथ एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। बताया जा रहा है कि महराजगंज ज़िले की निचलौल तहसील के अंतर्गत बड़हरी गाँव स्थित उनके गन्ने के खेत में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई। विद्युत फाल्ट से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते लगभग एक एकड़ में फैली खड़ी गन्ने की फ़सल को जलाकर राख कर दिया।
दुर्भाग्य की बात यह है कि गीता देवी के पति उमाशंकर यादव की मृत्यु कुछ माह पूर्व ही हो चुकी है। अब वे अपने छोटे बच्चों के साथ मेहनत-मज़दूरी कर जीवन यापन कर रही हैं। परिवार के भरण-पोषण के लिए उन्होंने गन्ने की खेती में दिन-रात पसीना बहाया था, लेकिन अचानक लगी इस आग ने उनके पूरे परिश्रम पर पानी फेर दिया।
घटना की सूचना गीता देवी व उनके पुत्र भोलू यादव ने कई बार तहसील प्रशासन को दी, यहाँ तक कि फ़ोन से भी अधिकारियों को अवगत कराया गया, मगर अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचा। परिवार का कहना है कि उन्हें न तो किसी विभाग ने सांत्वना दी, न ही किसी तरह की सहायता या रिपोर्ट दर्ज की गई।
पीड़ित परिवार अब शासन-प्रशासन से न्याय और मुआवज़े की गुहार लगा रहा है। ग्रामीणों ने भी प्रशासनिक लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए कहा है कि गरीब किसान की मेहनत को यूँ ही राख होते देखना अत्यंत दुखद है।
(रिपोर्ट: पर्दाफाश न्यूज़ 24×7, महराजगंज)
सुर्य प्रकाश तिवारी