सिसवा स्टेट के पूर्व विधायक व मंत्री शिवेंद्र सिंह ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट, पूर्वांचल के विकास को लेकर हुई सार्थक चर्चा

सिसवा स्टेट के पूर्व विधायक व मंत्री शिवेंद्र सिंह ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट, पूर्वांचल के विकास को लेकर हुई सार्थक चर्चा

लखनऊ, 17 अक्टूबर 2025।
आज राजधानी लखनऊ में सिसवा स्टेट के पूर्व विधायक एवं प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री श्री शिवेंद्र सिंह ने देश के रक्षा मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात राजनाथ सिंह के सरकारी आवास पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

सूत्रों के अनुसार, मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश की राजनीतिक स्थिति, केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं तथा विशेष रूप से पूर्वांचल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास पर विस्तृत चर्चा हुई। श्री शिवेंद्र सिंह ने सिसवा विधानसभा सहित महराजगंज जिले में सड़क, सिंचाई, स्वास्थ्य और शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जनकल्याण की योजनाओं को गाँव-गाँव तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सिसवा क्षेत्र के विकास से जुड़ी प्राथमिकताओं को उचित स्तर पर विचार किया जाएगा।

भेंट के बाद मीडिया से बातचीत में श्री शिवेंद्र सिंह ने कहा कि “राजनाथ जी हमेशा जनता के हितों के लिए समर्पित रहते हैं। उनसे मुलाकात हमेशा प्रेरणादायक होती है। उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन मेरे लिए ऊर्जा का स्रोत है।”

इस शिष्टाचार भेंट को राजनीतिक गलियारों में पूर्वांचल के विकास एवं भविष्य की रणनीति से जुड़ी एक अहम कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।

error: Content is protected !!