वृद्ध दंपति को नहीं मिला बिजली कनेक्शन, अफसरों से लगाई न्याय की गुहार

वृद्ध दंपति को नहीं मिला बिजली कनेक्शन, अफसरों से लगाई न्याय की गुहार

महराजगंज, 16 अक्टूबर 2025।
घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम गोपाला टोला लालपुर के 90 वर्षीय रामअधार उपाध्याय और उनकी 85 वर्षीय पत्नी पिछले कई महीनों से बिजली कनेक्शन के लिए भटक रहे हैं। दोनों वृद्ध दंपति ने विधिवत आवेदन कर शुल्क भी जमा कर दिया, लेकिन आज तक उनके घर की लाइट नहीं जली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामअधार उपाध्याय ने 6 माह पूर्व विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। शुल्क की रसीद 07 अक्टूबर 2025 को ₹6,166 जमा की गई, बावजूद इसके विद्युत विभाग द्वारा अब तक कनेक्शन नहीं जोड़ा गया। आरोप है कि वृद्ध के छोटे भाई रामानन्द उपाध्याय, जो स्वयं लगभग दो लाख रुपये बिजली बिल बकाया के बावजूद विभागीय मेहरबानी का लाभ उठा रहे हैं, ने लाइनमैन को कनेक्शन जोड़ने से रोक दिया।

वृद्ध दंपति का कहना है कि जब वे अपनी विधवा पुत्री के नाम चल-अचल संपत्ति की वसीयत किए, तभी से उनका भाई विरोध पर उतर आया और पहले दिया गया अस्थायी तार भी काट दिया। जब वे विद्युत उपखंड बरवां कला पहुंचे तो अवर अभियंता ने कहा कि “पहले पुलिस बुलाइए, तब कनेक्शन जोड़ा जाएगा।”

इस मामले में रामअधार उपाध्याय ने जिलाधिकारी महराजगंज से आग्रह किया है कि उनकी उम्र और दयनीय स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की मौजूदगी में कनेक्शन जोड़वाने की कार्रवाई कराई जाए, ताकि वृद्ध दंपति के घर भी रोशनी जल सके।

error: Content is protected !!