विवादित भूमि पर विधायक निधि से निर्माण की साजिश, जिलाधिकारी से की गई शिकायत

विवादित भूमि पर विधायक निधि से निर्माण की साजिश, जिलाधिकारी से की गई शिकायत

महराजगंज, 16 अक्टूबर 2025।
ग्राम सभा मथनिया, तहसील सदर क्षेत्र में विवादित भूमि पर विधायक निधि से निर्माण कार्य कराए जाने की साजिश को लेकर ग्रामीण उमा शंकर प्रसाद ने जिलाधिकारी महराजगंज को शिकायती पत्र सौंपा है।

Oplus_131072

प्रार्थी उमा शंकर प्रसाद ने अपने पत्र में बताया कि गाटा संख्या 562, रकबा 0.077 हे0 भूमि उनके पिता स्वर्गीय मोहर पुत्र सुरेश के नाम से लगभग 40 वर्ष पूर्व पट्टे पर आवंटित की गई थी, जिस पर परिवार लगातार खेती करता आ रहा है। अधिकारी अभिलेखों में नाम दर्ज होने के बावजूद वर्ष 2025 में उक्त पट्टा निरस्त कर दिया गया। इस पर उन्होंने आयुक्त गोरखपुर मण्डल के न्यायालय में निगरानी वाद संख्या 202505000000293/2025 दाखिल किया है, जो विचाराधीन है।

Oplus_131072

आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा विधायक निधि से इसी विवादित भूमि पर भवन निर्माण एवं शिलान्यास की तैयारी की जा रही है। प्रार्थी का कहना है कि किसी भी विचाराधीन भूमि पर सरकारी निधि से निर्माण कराना नियमविरुद्ध है तथा विधायक निधि का दुरुपयोग है।

उन्होंने जिलाधिकारी से मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल स्थलीय जांच एवं विधिक कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने इस संबंध में परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण को भी प्रतिलिपि भेजी है।

error: Content is protected !!