ब्रेकिंग न्यूज़: सीडीओ महाराजगंज अनुराग जैन का ट्रांसफर, गुलाब चन्द्र बने नए मुख्य विकास अधिकारी
उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार देर रात बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। कुल 46 आईएएस अफसरों के स्थानांतरण की सूची में महाराजगंज जनपद के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्री अनुराग जैन का भी नाम शामिल है। उन्हें उपाध्यक्ष, अयोध्या विकास प्राधिकरण के पद पर तैनात किया गया है।
वहीं मुरादाबाद के अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री गुलाब चन्द्र को मुख्य विकास अधिकारी, महाराजगंज के रूप में नियुक्त किया गया है। नई तैनाती के साथ ही जिले में प्रशासनिक हलकों में नई उम्मीदें जगी हैं। बताया जा रहा है कि सीडीओ अनुराग जैन के कार्यकाल के दौरान विकास योजनाओं में लापरवाही और कुछ विवादित प्रकरणों के कारण स्थानीय स्तर पर विरोध के स्वर उठे थे।
सूत्रों का कहना है कि नए सीडीओ गुलाब चन्द्र से शासन को विकास कार्यों में पारदर्शिता, गति और अनुशासन की उम्मीद है। जिले के जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी आशा जता रहे हैं कि अब महराजगंज भ्रष्टाचार के पुराने गठजोड़ से मुक्त होकर विकास की नई दिशा में आगे बढ़ेगा।