“ब्लॉक निचलौल में पंचायत सहायकों का बड़ा रैकेट! 108 ग्राम पंचायतों के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का ठेका बन बैठे शिवम व अखिलेश”

महराजगंज जिले के निचलौल ब्लॉक से बड़ा खुलासा सामने आया है। ग्राम पंचायत बढ़या के पंचायत सहायक शिवम प्रजापति और ग्राम पंचायत भेड़िया के पंचायत सहायक अखिलेश प्रजापति पर गंभीर आरोप लगे हैं कि वे अपने पंचायत भवनों पर न बैठकर ब्लॉक कार्यालय से पूरे ब्लॉक की 108 ग्राम पंचायतों के जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर रहे हैं।

निचलौल ब्लाक में चल रहा अवैध कारोबार 

जानकारी के अनुसार, दोनों पंचायत सहायकों ने ब्लॉक पर एक तरह से “अपना कार्यालय” खोल रखा है, जहां से वे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर जारी करते हैं। बताया जा रहा है कि उनके पास सभी सचिवों के पासवर्ड भी मौजूद हैं, जिसके जरिए वे सभी ग्राम पंचायतों के ऑनलाइन रिकॉर्ड तक पहुंच रखते हैं। यह पूरी प्रक्रिया नियमों के विरुद्ध है, क्योंकि पंचायत सहायकों का कार्य केवल अपनी ग्राम पंचायत तक सीमित होता है और उन्हें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पंचायत भवन पर उपस्थित रहना अनिवार्य है।

https://www.facebook.com/share/v/1MyDiA46WC/

ग्रामीणों का आरोप है कि इन दोनों ने ब्लॉक स्तर पर एक रैकेट बना रखा है, जो ठेकेदारों की तरह पूरे ब्लॉक की पंचायतों का डेटा संभालते हैं और प्रमाण पत्र बनाने का काम “ठेके” के रूप में कर रहे हैं। इस गैरकानूनी गतिविधि का वीडियो साक्ष्य भी मौजूद है।

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल जांच की मांग की है और दोनों पंचायत सहायकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है। सवाल यह भी उठता है कि ब्लॉक पर बैठने और कार्य करने की अनुमति इन्हें किस अधिकारी से मिली है? यह मामला पंचायत विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है।

error: Content is protected !!