पूर्व विधायक एवं मंत्री सिसवा शिवेंद्र सिंह ने नव वर्ष 2026 के शुभ अवसर पर देशवासियों, सिसवा क्षेत्र की जागरूक एवं संघर्षशील जनता, अपने समर्पित कार्यकर्ताओं तथा शुभचिंतकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

उन्होंने कहा कि नया वर्ष लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती, सामाजिक न्याय, गरीब-किसान-मजदूरों के अधिकारों की रक्षा और सिसवा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए नई ऊर्जा और नया संकल्प लेकर आए। क्षेत्र की जनता के मान-सम्मान और हक-हकूक की लड़ाई को पूरी दृढ़ता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।