नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी के प्रयास से लगा आधार कार्ड कैम्प

*नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी के प्रयास से लगा आधार कार्ड कैम्प*

*सैकड़ों लोगों के बने आधार कार्ड*

बताते चलें जनपद महराजगंज में इस समय आधार कार्ड बनाना या सुधार करवाना टेड़ी खीर है क्योंकि सरकार के सक्रियता के कारण जनपद में आधार सुधार करने वाले तमाम केन्द्र बंद पड़े हैं क्योंकि इन केन्द्रों से तमाम फर्जी आधार कार्ड कूटरचित दस्तावेज के आधार पर बनाया गया है जिसके कारण सरकार ऐसे केन्द्रों पर नकेल लगाने का प्रयास कर रही है तथा जिम्मेदार एजेंसियां सक्रिय हैं
ऐसे में नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने नौतनवा की आम जनमानस की परेशानी को देखते हुए नौतनवा एवं लक्ष्मीपुर में पहल कर जिलाधिकारी महराजगंज से 07 सितम्बर 2024 को आदेश निर्गत कराकर कैम्प लगवाया है। जिसके क्रम में आज नौतनवा में कैम्प लगाकर आधार बनाया गया जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का भी आधार कार्ड बना।

error: Content is protected !!