35 वर्षों से काबिज किसान को कृषि भूमि से बेदखल करने की तैयारी, मंडलायुक्त से लगाई न्याय की गुहार

35 वर्षों से काबिज किसान को कृषि भूमि से बेदखल करने की तैयारी, मंडलायुक्त से लगाई न्याय की गुहार

महराजगंज जनपद के मथनिया गांव निवासी अनुसूचित जाति के किसान सुरेश ने भूमि पर अपने वैध अधिकार को लेकर मंडलायुक्त से लगाई गुहार, बेदखली की कार्यवाही पर रोक की मांग

 

महराजगंज जनपद के तहसील सदर के ग्राम मथनिया निवासी अनुसूचित जाति (पासी) समुदाय से संबंधित सुरेश पुत्र स्व. मोहर ने मंडलायुक्त, गोरखपुर मण्डल को प्रार्थना पत्र देकर अपनी 35 वर्षों से अधिक समय से काबिज कृषि पट्टे की भूमि से बेदखल किए जाने की कार्यवाही को तत्काल रोकने की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरेश को वर्ष 1987 में भू-प्रबन्ध समिति के प्रस्ताव एवं स्वीकृति के आधार पर ग्राम मथनिया स्थित गाटा संख्या 562, रकबा 0.077 हेक्टेयर भूमि पर कृषि पट्टा आवंटित किया गया था। तब से लेकर अब तक वह उस भूमि पर खेती करता चला आ रहा है। सुरेश के अनुसार, उक्त भूमि से बेदखल करने की कार्यवाही वर्तमान में मंडलायुक्त न्यायालय में विचाराधीन है, और माननीय न्यायालय इलाहाबाद में भी योजित होने के बावजूद तहसील प्रशासन द्वारा उसे भूमि से जबरन हटाया जा रहा है।

सुरेश ने 1 फरवरी, 6 मार्च एवं 7 अप्रैल 2025 को जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को रजिस्टर्ड डाक व स्वयं उपस्थित होकर मुकदमे की जानकारी दी थी, जिसकी छायाप्रतियां भी संलग्न की गई हैं।

सुरेश ने मंडलायुक्त से मानवीय आधार पर हस्तक्षेप करते हुए बेदखली की कार्यवाही पर रोक लगाने की अपील की है।

error: Content is protected !!