ADM स्तर पर फेरबदल: प्रशांत कुमार भारती बने महाराजगंज के नए ADM FR, पंकज वर्मा मथुरा स्थानांतरित

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे पंकज वर्मा का हुआ तबादला, डस्टबिन टेंडर घोटाले की जांच अभी भी जारी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई अधिकारियों के तबादले किए हैं। बुलंदशहर में ADM प्रशासन के पद पर तैनात प्रशांत कुमार भारती को अब महाराजगंज का नया ADM FR नियुक्त किया गया है। वहीं, महाराजगंज में ADM FR पद पर तैनात रहे पंकज कुमार वर्मा को मथुरा स्थानांतरित किया गया है।
पंकज वर्मा का तबादला ऐसे समय में हुआ है जब उनके कार्यकाल के दौरान कई भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए थे। सूत्रों के अनुसार, नगर पंचायत घुघली में डस्टबिन खरीद से जुड़े टेंडर में भारी अनियमितताओं का आरोप उन पर लगा है। बताया जा रहा है कि इस प्रक्रिया में लाखों रुपये के गमन का मामला उजागर हुआ था।
आरोप है कि इस घोटाले से जुड़ी जांच को प्रभावित करने के लिए भी प्रयास किए गए थे। हालांकि, यह मामला अभी भी उत्तर प्रदेश विजिलेंस विभाग और आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) के अधीन जांचाधीन है।
प्रशासनिक हलकों में इस तबादले को इन आरोपों से जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि सरकार की ओर से तबादले का कोई औपचारिक कारण नहीं बताया गया है।
महाराजगंज में अब प्रशांत कुमार भारती के आने से प्रशासन में नई ऊर्जा की उम्मीद की जा रही है। वहीं, यह देखना दिलचस्प होगा कि मथुरा में पंकज वर्मा का कार्यकाल कैसा रहता है और उन पर लगे आरोपों की जांच किस दिशा में जाती है।