निचलौल में बड़ा हादसा टला: नेपाल जा रहा ओवरलोड ट्रक पलटा, गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं

तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग बना हादसे की वजह, सुबह-सुबह मचा हड़कंप, पुलिस व प्रशासन ने संभाली स्थिति

महराजगंज (निचलौल), 24 जुलाई।
गुरुवार की सुबह महराजगंज जनपद के निचलौल कस्बे में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नेपाल की ओर जा रहा एक भारी-भरकम ओवरलोड ट्रक मुख्य तिराहे पर पलट गया। घटना सुबह करीब चार बजे की है, जब झारखंड से कच्चा माल लेकर ट्रक सोनौली बॉर्डर के रास्ते नेपाल जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। तिराहे पर मोड़ काटते समय चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और ट्रक सड़क किनारे पलट गया। ट्रक के पलटते ही जोरदार आवाज सुनाई दी, जिससे आस-पास के लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। सौभाग्य की बात यह रही कि हादसे के वक्त सड़क पर न कोई अन्य वाहन था और न ही कोई राहगीर, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
यातायात बाधित, अफरातफरी का माहौल
ट्रक के सड़क पर पलट जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। कई दिशा से आ रहे वाहन जाम में फंस गए। मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर निचलौल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास शुरू किया। ट्रक को सड़क से हटाने के लिए जेसीबी मशीन बुलाई गई, ताकि यातायात बहाल किया जा सके।
प्रशासन ने शुरू की जांच
पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार बताई जा रही है। हालांकि, यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ट्रक में लदा कच्चा माल कहां से आया था और इसे नेपाल क्यों भेजा जा रहा था। ट्रक के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से कस्बे में तेज रफ्तार भारी वाहनों की निगरानी बढ़ाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि मुख्य तिराहे और अन्य व्यस्त स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की नियमित तैनाती होनी चाहिए ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।
पुलिस ने किया यातायात नियंत्रण
हादसे के बाद उत्पन्न जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल मौके पर बुलाया। कुछ ही घंटों में ट्रक को सड़क से हटाकर एक ओर किया गया और यातायात आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।
यह घटना प्रशासन और ट्रैफिक विभाग के लिए एक चेतावनी है कि यदि समय रहते ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो आने वाले समय में और भी गंभीर हादसे हो सकते हैं। इस बार गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन हर बार किस्मत इतनी मेहरबान नहीं होती।
(रिपोर्ट: मनोज तिवारी, निचलौल)