महराजगंज की ग्राम पंचायतों में उजागर हुआ वित्तीय घोटाला, ऑडिट रिपोर्ट से हुआ खुलासा

2016-17 की तकनीकी लेखा परीक्षा रिपोर्ट में मिठौरा व नौतनवा विकास खंड की पंचायतों में भ्रष्टाचार के आरोप, सामाजिक कार्यकर्ता ने जिलाधिकारी से की कार्रवाई की मांग
—
महराजगंज, 26 जुलाई 2025।
उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज विभाग की वर्ष 2016-17 के लिए की गई तकनीकी लेखा परीक्षा (ऑडिट) में महराजगंज जनपद की कई ग्राम पंचायतों में गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का पर्दाफाश हुआ है। मुख्य लेखा परीक्षा अधिकारी, सहकारी समितियाँ एवं पंचायतें, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी की गई इस रिपोर्ट में मिठौरा और नौतनवा विकास खंड की पंचायतों में बड़ी मात्रा में बिना कार्य कराए ही भुगतान किए जाने की पुष्टि हुई है।
इस रिपोर्ट में अधिकांश मामलों में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही और क्षतिपूर्ति की संस्तुति की गई है। आरोप है कि संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी राजनीतिक पकड़ का इस्तेमाल कर कार्रवाई को रोकने का प्रयास किया और सरकारी कोष को नुकसान पहुँचाया।
इस पूरे मामले को उजागर करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता व स्वतंत्र पत्रकार मनोज कुमार तिवारी ने जिलाधिकारी महराजगंज को पत्र लिखकर त्वरित विधिक कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने ऑडिट रिपोर्ट की प्रति संलग्न कर प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
तिवारी ने यह भी आरोप लगाया है कि वर्षों से यह घोटाला दबा हुआ है और भ्रष्टाचार में संलिप्त लोग अब भी प्रभावशाली पदों पर काबिज हैं। अगर समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए, तो जनता का विश्वास शासन व्यवस्था से उठ जाएगा।
अब निगाहें जिला प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस मामले में क्या ठोस कदम उठाता है।