विधायक के पुत्र की सुरक्षा में लगे गार्ड पर विवाद, पुलिस ने बताया आरोप निराधार

विधायक के पुत्र की सुरक्षा में लगे गार्ड पर विवाद, पुलिस ने बताया आरोप निराधार

अजीत सिंह आरटीआई कार्यकर्ता ने सतर्कता जांच की मांग की, पुलिस रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों को गलत एंगल की फोटो करार दिया

महराजगंज।
पनियरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह के पुत्र प्रेमशंकर सिंह को लेकर सुरक्षा गार्ड लगाने का मामला तूल पकड़ गया है। आरटीआई कार्यकर्ता अजीत सिंह ने अपर मुख्य सचिव (गृह/सतर्कता) को प्रार्थना पत्र भेजकर आरोप लगाया कि विधायक को उपलब्ध कराया गया सुरक्षा गार्ड उनके पुत्र की निजी सुरक्षा में अवैध तरीके से लगाया जा रहा है। इसके साथ ही कुछ फोटोग्राफ साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किए गए।

अजीत सिंह ने पत्र में कहा कि सुरक्षा गार्ड विधायक के पुत्र के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में, यहां तक कि जिला मुख्यालय पर भी नजर आते हैं। इसे नियमों का उल्लंघन बताते हुए उन्होंने स्थानीय पुलिस पर निष्पक्ष जांच न करने का आरोप लगाते हुए सतर्कता जांच की मांग की।

इसी बीच पुलिस अधीक्षक महराजगंज के आदेश पर मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक ने की। जांच में विधायक के सुरक्षा गार्ड सिपाही संदीप यादव और पुनीत दूबे के बयान दर्ज किए गए। दोनों ने साफ कहा कि वे विधायक के साथ तैनात हैं और किसी कार्यक्रम के दौरान परिवार के लोग भी साथ थे। फोटो को “गलत एंगल” से खींचा गया बताते हुए आरोपों को निराधार करार दिया।

पुलिस रिपोर्ट में कहा गया कि शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत फोटो अस्पष्ट और अधूरी है। जांच में आरोपों से संबंधित कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले। नतीजतन, मामले को बेबुनियाद बताते हुए रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।

Oplus_131072

हालांकि, आरटीआई कार्यकर्ता अजीत सिंह का कहना है कि विधायक के दबाव में पुलिस ने मामले को दबा दिया है और अब भी वह सतर्कता जांच की मांग पर अडिग हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि शासन स्तर से इस विवाद पर आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।

error: Content is protected !!