निचलौल नगर पंचायत में सीसी रोड निर्माण पर विवाद, ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों पर सवाल

निचलौल नगर पंचायत में सीसी रोड निर्माण पर विवाद, ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों पर सवाल

घटिया सामग्री से बन रही सड़कें, जेईई बोले “ ठेकेदार से बात कराए ”, ठेकेदार और पत्रकार ने ठेका अपना-अपना बताया

Oplus_131072

महराजगंज जिले के निचलौल नगर पंचायत क्षेत्र में सीसी रोड निर्माण कार्य इन दिनों गंभीर सवालों के घेरे में है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिस स्तर की सामग्री और मोटाई से यह सड़क बनाई जानी चाहिए, उसकी जगह घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है और मानकों की जमकर अनदेखी हो रही है।

कृष्णा नगर वार्ड समेत कई इलाकों में हो रहे इस निर्माण कार्य में ईंट, गिट्टी और सीमेंट की मात्रा अनुमानित (एस्टीमेट) के अनुरूप नहीं है। मोरंग और बालू की जगह साधारण बालू व मोरम मिलाकर काम कराया जा रहा है। नियम के अनुसार सीसी रोड की ढलाई कम से कम 6 इंच होनी चाहिए, लेकिन मौके पर महज 4 इंच ढलाई पाई गई। वहीं किनारों पर तो केवल 2 इंच मोटाई ही सीमित रखी गई है, जिससे सड़क की मजबूती और टिकाऊपन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Oplus_131072

इस मामले पर जब डूडा के जेईई के.के. दुबे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह कार्य ठेकेदार संजय सिंह को दिया गया है और अगर मानकों की अनदेखी हुई है तो जांच कराई जाएगी। लेकिन हैरानी तब हुई जब ठेकेदार संजय सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने फोन काट दिया। इसके कुछ देर बाद राहुल सिंह नामक व्यक्ति, जो खुद को दैनिक भास्कर डिजिटल से बताते हैं, ने फोन कर दावा किया कि यह काम वही कर रहे हैं और ठेका उनके चाचा के नाम है।

 

https://www.facebook.com/share/v/1JahrMZynv/

इस पूरे प्रकरण ने निर्माण कार्य की पारदर्शिता और जिम्मेदारी पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग इस मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि जनता के पैसों से किए जा रहे विकास कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।

error: Content is protected !!