सिंहपुर पोखरे में उतराती मिली लाश, तीन दिन से लापता युवक होने की आशंका
ग्राम प्रधान ने दी पुलिस को सूचना, शव के पहचान की पुष्टि पुलिस जांच के बाद होगी
महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सिंहपुर में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के लोगों ने पोखरे में एक लाश उतराती हुई देखी। सुबह नित्य कर्म के लिए निकले ग्रामीणों ने जैसे ही शव को देखा, पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी।
https://www.facebook.com/share/v/16NjqUADEx/
ग्राम प्रधान ने बिना देरी किए घटना की सूचना निचलौल थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए। घटना स्थल पर पहुंचे ग्राम सभा सिंहपुर के एक व्यक्ति ने बताया कि उसका पुत्र पिछले तीन दिनों से लापता है और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। उनका अनुमान है कि पोखरे से मिली लाश उसी के पुत्र की हो सकती है। हालांकि, जब तक शव को बाहर निकाल कर पहचान नहीं हो जाती, तब तक स्पष्ट रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस के पहुंचने के बाद शव को बाहर निकाला जाएगा और तब जाकर पुष्टि हो पाएगी कि यह किसकी लाश है। फिलहाल घटनास्थल पर माहौल बेहद गमगीन है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
पुलिस प्रशासन पर ग्रामीणों की निगाहें टिकी हैं। जैसे ही पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी, तब मौत के कारणों का भी पता चल सकेगा। परिजनों के अनुमान के मुताबिक यदि शव लापता युवक का निकलता है तो गांव में शोक की लहर दौड़ना तय है।
यह घटना न केवल सिंहपुर बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी चर्चा का विषय बन गई है। लोग दुआ कर रहे हैं कि यह लाश लापता युवक की न निकले, लेकिन आशंका लगातार गहराती जा रही है।