सिसवा विधानसभा में शिवेंद्र सिंह का जनसुनवाई कार्यक्रम, बोले – “जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ रहूंगा”
पूर्व मंत्री व विधायक शिवेंद्र सिंह ने सिसवा स्टेट स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं संग की बैठक, भ्रष्टाचार और अवैध वसूली पर किया तीखा प्रहार
महराजगंज। नवरात्रि के पावन अवसर पर सिसवा विधानसभा (317) के पूर्व मंत्री एवं लोकप्रिय विधायक शिवेंद्र सिंह ने अपने सिसवा स्टेट स्थित आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम का आगाज़ किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों और आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और वर्तमान राजनीतिक माहौल पर चर्चा की।
बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब वे विधायक रहे, उस दौरान जनता का किसी भी प्रकार का शोषण नहीं हुआ। उन्होंने गर्व से कहा कि उनके पूरे कार्यकाल में किसी भी व्यक्ति से न तो अवैध वसूली की गई और न ही थानों व दफ्तरों में धन उगाही जैसी स्थितियां पैदा हुईं। उन्होंने अपने कार्यकाल को पारदर्शी और जनता-हितैषी बताते हुए दावा किया कि उनके नेतृत्व में हर वर्ग की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया गया।
शिवेंद्र सिंह ने वर्तमान हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि आज सत्ता और प्रशासन के सहारे बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों की गाढ़ी कमाई और शासन की योजनाओं के धन का दोहन किया जा रहा है, जिससे आम जनता का विश्वास टूट रहा है।
भविष्य की राजनीति पर विचार रखते हुए सिंह ने कहा, “यदि जनता मुझे पुनः अवसर देती है तो सबसे पहले वसूली और शोषण की कुप्रथा पर पूर्ण विराम लगाया जाएगा। मैं आज भी जनता के बीच हूं और उनके सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा। किसी को भी समस्या हो तो निस्संकोच मुझसे संपर्क करें, मैं अपनी शक्ति और योगी आदित्यनाथ जी से बात कर उसका समाधान कराने की हरसंभव कोशिश करूंगा।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भले ही फिलहाल कोई पद नहीं है, लेकिन क्षेत्र की जनता की सेवा और रक्षा उनका प्रमुख ध्येय है।