कर्मचारी विहीन करमही साधन सहकारी समिति पर संकट, धान क्रय केंद्र बंद होने की आशंका
पूर्व उप प्रमुख संजय पांडेय ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र, किसानों के हित में वैकल्पिक व्यवस्था की मांग
महराजगंज। विकासखंड सिसवा क्षेत्र के ग्राम करमही स्थित साधन सहकारी समिति लिमिटेड इन दिनों कर्मचारी संकट से जूझ रही है। समिति के सचिव के सेवानिवृत्त होने के बाद विभाग ने कार्यवाहक सचिव की तैनाती कहीं और कर दी है। वर्तमान में समिति पर केवल एक कंप्यूटर ऑपरेटर काम कर रहा है, जबकि धान क्रय केंद्र के संचालन के लिए पर्याप्त स्टाफ न होने से विभाग क्रय केंद्र को बंद करने की तैयारी में है।
विभाग का तर्क है कि 2020 से शासन स्तर पर नई नियुक्तियों पर रोक लगी हुई है। ऐसे में जिन समितियों में कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, उनकी जगह नई तैनाती नहीं की गई। इसका खामियाजा अब सीधे किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसान संगठन व जनप्रतिनिधियों का कहना है कि विभाग चाहे तो अन्य निष्क्रिय समितियों के कर्मचारियों को यहां तैनात कर सकता है, ताकि क्रय केंद्र सुचारू रूप से चलता रहे।


ब्लॉक के पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख एवं भाजपा के पूर्व जिला मंत्री संजय कुमार पांडेय ने इस मामले को गंभीरता से उठाया है। उन्होंने जिलाधिकारी और सहायक आयुक्त/सहायक निबंधक सहकारी समितियां महराजगंज को पत्र लिखकर ध्यान दिलाया है। पांडेय का कहना है कि शासन की मंशा किसानों को राहत देने की है, न कि उन्हें समस्याओं में उलझाने की। ऐसे में करमही समिति को क्रय केंद्र से वंचित करना अनुचित होगा।
समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद तिवारी ने भी स्पष्ट कहा कि कर्मचारियों के अभाव में संचालन चुनौतीपूर्ण है, लेकिन प्रशासन चाहे तो वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि “हम किसानों के साथ हैं और प्रयास कर रहे हैं कि प्रशासन कोई ठोस कदम उठाए, ताकि क्षेत्रीय किसानों का धान उचित मूल्य पर खरीदा जा सके।”
अब देखना यह है कि जिलाधिकारी और विभाग किस हद तक किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हैं और समय रहते समाधान निकालते हैं।