महराजगंज जनपद की सिसवा विधानसभा अंतर्गत सिसवा नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर-3 सरोजिनी नगर में दिनांक 14 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह योजना उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद परिवारों के सामाजिक उत्थान के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन, महराजगंज के सौजन्य से किया गया, जिसमें सिसवा विधायक श्री प्रेम सागर पटेल जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हालांकि, इस सामाजिक और जनकल्याणकारी कार्यक्रम में एक गंभीर प्रशासनिक चूक सामने आई है, जिसने पूरे आयोजन की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए पोस्टर और बैनरों में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का फोटो पूरी तरह से गायब पाया गया। यह तथ्य न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि सरकारी कार्यक्रमों में निर्धारित प्रोटोकॉल और परंपराओं के भी प्रतिकूल है।
इतना ही नहीं, पोस्टरों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तथा महराजगंज के सांसद, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश भाजपा संगठन के अध्यक्ष एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भी हैं, उनकी तस्वीरें बेहद छोटे आकार में लगाई गईं। इसके विपरीत, सिसवा विधायक श्री प्रेम सागर पटेल जी का फोटो बहुत बड़े और प्रमुख आकार में सलीके से प्रदर्शित किया गया। यह दृश्य प्रशासनिक संतुलन के अभाव और संभावित राजनीतिक दबाव की ओर इशारा करता प्रतीत होता है।
सबसे गंभीर प्रश्न यह है कि क्या यह मात्र एक मानवीय भूल थी या फिर किसी राजनीतिक संरक्षण के तहत जानबूझकर ऐसा किया गया। यदि यह मानवीय भूल है, तो जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम से पहले पोस्टर-बैनरों की जांच क्यों नहीं की गई। वहीं, यदि यह जानबूझकर किया गया कृत्य है, तो यह प्रशासनिक मर्यादाओं और संवैधानिक पदों की गरिमा का सीधा उल्लंघन माना जाएगा।
एक सरकारी योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का फोटो गायब होना साधारण लापरवाही नहीं, बल्कि घोर लापरवाही की श्रेणी में आता है। इस पूरे प्रकरण ने जिला प्रशासन की कार्यशैली और निष्पक्षता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। अब आवश्यकता है कि जिला प्रशासन इस मामले में स्थिति स्पष्ट करे, जिम्मेदारी तय करे और भविष्य में ऐसे आयोजनों में प्रोटोकॉल व संवैधानिक पदों के सम्मान का पूर्ण पालन सुनिश्चित करे।