76वें गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट काउंसलिंग के लिए परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलरों का सम्मान

76वें गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट काउंसलिंग के लिए परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलरों का सम्मान


पुलिस लाइन महाराजगंज में आयोजित समारोह में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

महराजगंज। 26 जनवरी 2025।
गणतंत्र दिवस के 76वें अवसर पर महराजगंज के पुलिस लाइन परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिवार परामर्श केंद्र में उत्कृष्ट और कुशल काउंसलिंग के लिए काउंसलर वारंट ऑफिसर राम प्रकाश गुप्त (सेवानिवृत्त), भारतीय वायु सेना, श्रीमती सजा देवी, श्रीमती प्रियंका सिंह और श्री पशुपति नाथ तिवारी को सम्मानित किया गया।

समारोह का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी, जिलाधिकारी महराजगंज और पुलिस अधीक्षक महोदय ने काउंसलरों को शाल और सम्मान पत्र भेंट कर उनकी सेवाओं की सराहना की।

परामर्श केंद्र में निभाई अहम भूमिका

पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि परिवार परामर्श केंद्र समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहा है। इन काउंसलरों ने कई जटिल पारिवारिक विवादों को न केवल सुलझाया बल्कि परिवारों को फिर से संगठित कर उन्हें एक नई दिशा दी है। उन्होंने बताया कि वारंट ऑफिसर राम प्रकाश गुप्त और अन्य काउंसलरों ने अपने कुशल परामर्श के माध्यम से दर्जनों मामलों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाया है।

मुख्य अतिथि ने की सराहना

मुख्य अतिथि श्री पंकज चौधरी ने काउंसलरों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज को ऐसे ही समर्पित और सेवा भाव रखने वाले व्यक्तियों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर इन काउंसलरों को सम्मानित करना उनके उत्कृष्ट कार्यों की स्वीकृति है।

समाज में शांति का संदेश

जिलाधिकारी महराजगंज ने भी इस अवसर पर कहा कि परिवार परामर्श केंद्र में किए जा रहे कार्य समाज में शांति और सद्भावना बनाए रखने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने काउंसलरों के काम को एक उदाहरण बताते हुए अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेने की बात कही।

काउंसलरों ने साझा किए अनुभव

सम्मानित काउंसलरों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि समाज में परिवारों को एकजुट रखने का यह कार्य चुनौतीपूर्ण होने के साथ-साथ संतोषजनक भी है। उन्होंने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए इसे अपने कार्य के प्रति और अधिक समर्पण की प्रेरणा बताया।

समारोह में विशेष प्रस्तुतियां

गणतंत्र दिवस के इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नृत्य के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में जिले के कई गणमान्य नागरिक, पुलिस कर्मी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस के इस समारोह ने न केवल देशभक्ति का जज्बा बढ़ाया बल्कि समाज में शांति और सद्भावना के लिए कार्यरत काउंसलरों की महत्ता को भी रेखांकित किया।

error: Content is protected !!