गोरखपुर में सजी शिक्षक सम्मान समारोह: गौरवपूर्ण उपस्थिति से महका आयोजन

गोरखपुर में सजी शिक्षक सम्मान समारोह गौरवपूर्ण उपस्थिति से महका आयोजन


GNIOT और ड्रीम स्टेप्स एजुकेशन के संयुक्त प्रयास से हुआ भव्य आयोजन, प्रमुख अतिथियों ने शिक्षकों के योगदान को सराहा

ग्रेटर नोएडा। GNIOT और ड्रीम स्टेप्स एजुकेशन द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह एक भव्य और गरिमामय आयोजन रहा। कार्यक्रम में प्रतिष्ठित स्कूलों के शिक्षक और प्रधानाचार्य अपनी सम्माननीय उपस्थिति के साथ शामिल हुए और समारोह की शोभा बढ़ाई।

समारोह के मुख्य अतिथियों में श्री रामाशंकर जायसवाल जी (प्रमुख, सहकार भारती), डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव (मेयर), डॉ. अशोक प्रसाद (सदस्य, कार्यकारी परिषद, एम्स) और श्री उदित नारायण सिंह (संयुक्त आयुक्त, जीएसटी) शामिल रहे। इन विशिष्ट अतिथियों ने शिक्षकों के समाज निर्माण में अमूल्य योगदान को सराहा और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी महती भूमिका पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि श्री रामाशंकर जायसवाल जी ने कहा कि “शिक्षक केवल ज्ञान नहीं देते, बल्कि राष्ट्र के भविष्य का निर्माण करते हैं।” वहीं, डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने शिक्षकों को समाज का दीपस्तंभ बताते हुए उनके अथक प्रयासों की सराहना की। डॉ. अशोक प्रसाद ने चिकित्सा शिक्षा से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए शिक्षकों की प्रेरणादायक भूमिका पर बल दिया। श्री उदित नारायण सिंह ने शिक्षा और कर व्यवस्था के आपसी संबंधों पर विचार रखते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया।

समारोह में शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अत्यंत सजीव और प्रभावशाली रहा, जिसने सभी उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

error: Content is protected !!