शीशगढ़ में मनरेगा घोटाले पर पर्दाफाश न्यूज़ की खबर का असर, बीडीओ ने तीन अधिकारियों को भेजा कारण बताओ नोटिस

शीशगढ़ में मनरेगा घोटाले पर पर्दाफाश न्यूज़ की खबर का असर, बीडीओ ने तीन अधिकारियों को भेजा कारण बताओ नोटिस

पर्दा फाश न्यूज 24×7 द्वारा लगाया गया खबर 

11 मजदूरों की जगह 75 की फर्जी हाजिरी, मस्टररोल में फोटो भी उन्हीं के — सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद जांच तेज

         जारी कारण बताओ नोटिस 

महराजगंज जनपद के नौतनवा ब्लॉक की ग्राम पंचायत शीशगढ़ में मनरेगा योजना के तहत हो रहे कार्यों में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस घोटाले को सबसे पहले पर्दाफाश न्यूज़ 24×7 की टीम ने उजागर किया। जब टीम ने मौके पर जाकर जांच की तो पाया कि एक मिट्टी कार्य जिसमें 30 अप्रैल 2025 से 15 मई 2025 तक मस्टररोल जारी किया गया है, उसमें भारी अनियमितताएं हुई हैं।

पर्दाफाश न्यूज़ 24×7 की रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि उस कार्य में वास्तविक रूप से मात्र 11 मजदूरों ने काम किया, लेकिन मस्टररोल में 75 मजदूरों की हाजिरी दर्ज की गई है — वो भी दोनों टाइम। मस्टररोल पर जिन मजदूरों के फोटो लगे हैं, वो भी केवल उन्हीं 11 लोगों के हैं, जबकि बाकी नामों के पीछे हाजिरी भर दी गई। यह खबर पर्दा फाश न्यूज 24×7 सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल हो रही है।

इस मामले में खंड विकास अधिकारी, नौतनवा ने संज्ञान लेते हुए तीन जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस प्राप्त करने वालों में ग्राम पंचायत सचिव श्री उमेश यादव, तकनीकी सहायक श्री किशुनपाल यादव तथा ग्राम रोजगार सेवक श्री देवी प्रसाद शामिल हैं। बीडीओ कार्यालय द्वारा जारी पत्र में उनसे तत्काल स्पष्टीकरण मांगा गया है।

पत्र की एक प्रति उपायुक्त (श्रम रोजगार) महोदय, महराजगंज को भी सूचनार्थ भेजी गई है। अधिकारियों को चेताया गया है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो आगे की कठोर प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

                संपादक मनोज कुमार तिवारी 

पर्दाफाश न्यूज़ के संपादक मनोज तिवारी के नेतृत्व में चैनल लगातार जनहित के मुद्दों को उजागर कर रहा है। इस खुलासे ने साबित कर दिया है कि मीडिया यदि ईमानदारी से कार्य करे तो भ्रष्टाचारियों की पोल खोली जा सकती है। जनपद महराजगंज में यह एक बड़ा उदाहरण बनकर सामने आया है कि कैसे सोशल मीडिया और जन-पत्रकारिता के माध्यम से प्रशासन को जवाबदेह बनाया जा सकता है।

(रिपोर्ट: पर्दाफाश न्यूज़, महराजगंज ब्यूरो – सुर्य प्रकाश तिवारी)

error: Content is protected !!