ऊर्जा मंत्री ने खुद खोली विभाग की पोल: अभद्रता वाले ऑडियो के वायरल होते ही बस्ती के अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह निलंबित

ऊर्जा मंत्री ने खुद खोली विभाग की पोल: अभद्रता वाले ऑडियो के वायरल होते ही बस्ती के अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह निलंबित

Oplus_131072

मंत्री अरविंद शर्मा ने जारी किया ऑडियो टेप, उपभोक्ता से बदसलूकी पर जताई नाराज़गी – “उपभोक्ता देवो भवः”

लखनऊ/बस्ती।
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा इन दिनों अपने ही विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने शनिवार को एक ऐसा ऑडियो टेप सार्वजनिक किया, जिसमें बस्ती जिले के अधीक्षण अभियंता (SE) प्रशांत सिंह, एक बिजली उपभोक्ता से अभद्रता करते सुने जा सकते हैं। वायरल ऑडियो में उपभोक्ता जब बिजली न आने की शिकायत करता है, तो जवाब मिलता है – “1912 डायल करो।” इस पूरे घटनाक्रम ने ऊर्जा विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर भारी असंतोष पैदा कर दिया है।

ऑडियो में SE प्रशांत सिंह खुद को कई वरिष्ठ नेताओं और पूर्व मंत्रियों का रिश्तेदार बताते हुए रौब झाड़ते नजर आते हैं। वह खुद को राम जी लाल सुमन, राज बब्बर, बेबी रानी मौर्य और एसपी सिंह बघेल से जुड़ा हुआ बता रहे हैं। बातचीत में यह भी प्रतीत होता है कि अभियंता की तबीयत ठीक नहीं है और वे दवा ले चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके उनका व्यवहार बेहद गैर जिम्मेदाराना और असंवेदनशील दिखा।

ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए न सिर्फ ऑडियो को ट्वीट किया, बल्कि उसमें उपभोक्ता सम्मान को सर्वोपरि बताते हुए लिखा – “उपभोक्ता देवो भवः”। मंत्री के ट्वीट के कुछ ही घंटों के भीतर शासन ने SE प्रशांत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

इस घटनाक्रम के बाद विभागीय स्तर पर भी हलचल मच गई है। माना जा रहा है कि ऊर्जा मंत्री खुद सिस्टम को सुधारने के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं और यह कार्रवाई उसी दिशा में एक संकेत मानी जा रही है।

प्रदेश में बिजली आपूर्ति और उपभोक्ता सेवा को लेकर पहले से ही शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन अब जब खुद मंत्री ही विभाग की खामियां उजागर कर रहे हैं, तो साफ है कि आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाइयों की संभावना है। जनता की नब्ज़ को समझते हुए मंत्री का यह कदम जनता के बीच सकारात्मक संदेश भेजने वाला साबित हो सकता है।

रिपोर्ट: संवाददाता
बस्ती / लखनऊ, उत्तर प्रदेश