जमुई पंडित गांव में रंजिश को लेकर हमला, तीन लोग लहूलुहान

लाठी-डंडों और धारदार हथियार से किया गया हमला, पुलिस ने चार आरोपियों पर दर्ज किया मुकदमा
निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जमुई पंडित गांव में शनिवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ मनबढ़ युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर एक परिवार पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। इस हमले में परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़िता सरोज देवी ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि 19 जुलाई की रात करीब नौ बजे कुछ हमलावरों ने गोलबंद होकर उनके घर पर अचानक धावा बोल दिया। हमलावरों में उमेश भारती, अमन, सरोज और मोनिका शामिल थे। इन लोगों ने उनके पति राजेश पर लाठी-डंडों से हमला कर उनके सिर में गंभीर चोटें पहुंचाई। वहीं उनके देवर का बेटा मनीष और ससुर रतन भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए।
चीख-पुकार सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हमलावर जानमाल की धमकी देते हुए भाग निकले। घटना के बाद से पीड़ित परिवार डरा और सहमा हुआ है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि सरोज देवी की तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच-पड़ताल जारी है।
ग्रामीणों ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।