सिसवा नगर पालिका में निर्माण कार्यों में धांधली, गुणवत्ता पर उठे सवाल, भ्रष्टाचार के आरोप तेज
सिसवा नगर पालिका के नेहरू नगर वार्ड में चल रहे निर्माण कार्य पर गंभीर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। स्थानीय नागरिकों और समाजसेवियों के अनुसार, निर्माण में मानकों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है, जिससे कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, बेड में मात्र एक इंच का JSB डाला गया है, जबकि मानक के अनुसार यह अधिक मोटाई का होना चाहिए था। दो सुत की छड़ियों से पूरा ढांचा तैयार कर दिया गया है, और 5 इंच की सिला पट की जगह केवल 2 इंच की सिला पट ढाली गई है। इतना ही नहीं, निर्माण में सफेद बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार, सरिया 16 से 18 इंच की दूरी पर लगाया गया है, जो निर्माण की मजबूती पर गंभीर असर डाल सकता है। यह मामला अधिशासी अधिकारी (EO) के संज्ञान में लाया गया है, जिन्होंने जेई को जांच के लिए निर्देशित किया है। लेकिन नागरिकों का कहना है कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है और कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है।
नगर के समाजसेवियों सहित शिकायत बृजेंद्र सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। उनका कहना है कि जनता के पैसों से हो रहे इस विकास कार्य को किसी भी कीमत पर लापरवाही और भ्रष्टाचार का शिकार नहीं बनने दिया जाएगा।
फिलहाल, सिसवा नगर पालिका का यह निर्माण कार्य स्थानीय चर्चाओं का विषय बना हुआ है और नगर के लोग पारदर्शी व गुणवत्ता युक्त कार्य की मांग कर रहे हैं।