महराजगंज में बड़ा सड़क हादसा: तीन बसों की भिड़ंत, डेढ़ दर्जन यात्री घायल
ओवरटेकिंग बनी हादसे की वजह, कई गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर
महराजगंज। जिले के भिटौली क्षेत्र के अगया चौराहे पर शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। तीन बसों के आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों की चीख-पुकार गूंजने लगी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बसें महराजगंज से गोरखपुर की ओर जा रही थीं, जबकि एक बस गोरखपुर से महराजगंज आ रही थी। तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के प्रयास में बसों में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों बसों के शीशे चकनाचूर होकर चारों ओर बिखर गए और यात्री अपनी सीटों से गिर पड़े।
ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और राहत कार्य शुरू किया। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राथमिक जांच में हादसे की वजह ओवरटेकिंग सामने आई है। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषी चालकों की जिम्मेदारी तय कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस हादसे से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग सड़क सुरक्षा और बस चालकों की लापरवाही को लेकर आक्रोशित हैं। हादसे के बाद कुछ समय तक सड़क पर लंबा जाम भी लग गया था, जिसे पुलिस ने बसों को हटवाकर धीरे-धीरे सुचारु कराया।
यह घटना एक बार फिर से तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की गंभीर समस्या को उजागर करती है, जो आए दिन यात्रियों की जान पर भारी पड़ रही है।