शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश: महराजगंज के वरिष्ठ सहायक यशवंत सिंह के खिलाफ जांच रिपोर्ट
प्रयागराज।
बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश में कार्यरत महराजगंज के वरिष्ठ सहायक यशवंत सिंह समेत अन्य कर्मचारियों के खिलाफ की गई शिकायत अब निर्णायक दौर में पहुंच गई है। शिक्षा निदेशक (बेसिक) कार्यालय, प्रयागराज से सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद को पत्र भेजकर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, लखनऊ ने 16 जुलाई 2025 को एक पत्र जारी कर महराजगंज के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक यशवंत सिंह और अन्य से संबंधित शिकायतों की जांच कर आख्या प्रस्तुत की थी। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अब शिक्षा विभाग ने इस मामले पर नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया है।
पत्रांक नियुक्ति (1) बेसिक / 6581-83, दिनांक 08 अगस्त 2025 को अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रयागराज, कामता रामपाल द्वारा जारी इस पत्र में स्पष्ट किया गया है कि श्री यशवंत सिंह वर्तमान में परिषदीय लिपिक के पद पर कार्यरत हैं और उनके खिलाफ प्राप्त शिकायतों पर आगे की कार्यवाही की जानी आवश्यक है।
गौरतलब है कि यह पत्र शिक्षा परिषद के सचिव को संबोधित है, जिसमें जांच आख्या के आधार पर आवश्यक कदम उठाने की अपेक्षा की गई है। साथ ही इस पत्र की प्रतिलिपि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं शिक्षा निदेशक (बेसिक) लखनऊ को भी प्रेषित की गई है।
शिक्षा विभाग की इस कार्यवाही को लेकर जनपद महराजगंज के शिक्षा महकमे में हलचल मची हुई है। कर्मचारी वर्ग इसे गंभीरता से देख रहा है, वहीं सूत्रों का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
👉 यह मामला प्रदेश स्तर तक पहुंचने के बाद अब सबकी निगाहें सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद पर टिकी हैं कि वे आगे क्या कदम उठाते हैं।