पीएम आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, अपात्र को मिला लाभ
फर्जी जमीन और भ्रामक फोटो से पास कराया गया आवास, जांच की मांग तेज
महराजगंज।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नगर पालिका परिषद सिसवा बाज़ार में गंभीर अनियमितताओं का मामला प्रकाश में आया है। वार्ड नं. 24 में योजना का लाभ एक अपात्र महिला को मिलने की शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप है कि फर्जी जमीन और भ्रामक फोटो अपलोड कर आवास स्वीकृत कराया गया।
शिकायतकर्ता इम्तियाज़ अहमद पुत्र सगीर अहमद, निवासी वार्ड नं. 24, सिसवा बाज़ार ने अधिशासी अधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि सुमन देवी नामक महिला ने किसी और की जमीन को अपना दिखाकर योजना का लाभ उठाया। जबकि वह वास्तविक पात्रता की श्रेणी में नहीं आतीं।
आवेदक ने कहा कि योजना का मकसद गरीब और जरूरतमंद परिवारों को आवास उपलब्ध कराना है, लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से संपन्न और अपात्र परिवारों को लाभ दिया गया। इससे वास्तविक पात्र परिवार वंचित रह गए। उन्होंने इसे गंभीर भ्रष्टाचार करार देते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
फोटो अपलोड में भी गड़बड़ी का आरोप
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि जिस भूखंड पर आवास दिखाया गया है, वहां की तस्वीरें फर्जी तरीके से अपलोड की गईं। पहले फोटो में खाली स्थान के साथ एक महिला का चित्र है, जबकि दूसरे फोटो
में एमएलसी देवेंद्र सिंह का गुर्गे राजन विश्वकर्मा का फोटो मकान पर दिखाई दे रहा है। यही नहीं, छत के समय भी किसी और मकान की तस्वीर योजना में चढ़ाई गई। यह गड़बड़ी योजना की गंभीर अनियमितताओं को उजागर करती है।
शिकायतकर्ता ने लाभार्थी आईडी 0309801154867581090 भी प्रशासन को सौंपी है ताकि मामले की जांच की जा सके। अब नगर पालिका प्रशासन पर जांच और कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।