नौतनवा में बाइक चोरों का आतंक, पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल

नौतनवां/महराजगंज(आज) नौतनवा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बीते एक माह के भीतर अलग–अलग जगहों से आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें चोरी हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई या बरामदगी नहीं कर सकी है।
कस्बे के वाल्मीकि नगर निवासी अजय कुमार अग्रहरी पुत्र स्व. रामलाल अग्रहरी ने बताया कि 14 दिसंबर को शाम करीब 4:30 बजे उन्होंने अपनी हीरो सुपर स्प्लेंडर UP56 AB 3938 घर के बाहर खड़ी की थी, कुछ देर बाद लौटे तो बाइक चोरी हो चुकी थी।
अम्बेडकर नगर निवासी शैलेन्द्र कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद  28 दिसंबर को नौतनवा कस्टम ऑफिस के सामने कुछ देर के लिए बाइक UP56 AX 4516 खड़ी की थी, वापस आने पर बाइक मौके से गायब मिली।
विष्णुपुरी निवासी शुभम जायसवाल पुत्र उमेश जायसवाल की बुलेट बाइक UP56 AU 0309 1 जनवरी की शाम उनके घर से ही चोरी हो गई। पीड़ित के अनुसार पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है और फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराया गया है, इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
शास्त्री नगर निवासी नितेश कुमार पटवा पुत्र मनमोहन पटवा ने बताया कि 5 जनवरी की रात करीब 12 बजे उनकी बुलेट बाइक UP56 AB 1539 गैराज से लॉक तोड़कर चोरी कर ली गई। यह घटना भी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।
वहीं मालवीय नगर निवासी धीरज कुमार कसेरा पुत्र सूरजलाल कसेरा ने बताया कि 5 जनवरी की रात 12 बजे के बाद शास्त्री नगर स्थित श्याम बर्तन स्टोर के पीछे खड़ी उनकी YEZDI रोडस्टार UP56 BF 5961)चोरी हो गई।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं और सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने के बावजूद पुलिस की ओर से अब तक न तो किसी आरोपी की गिरफ्तारी हुई है और न ही किसी बाइक की बरामदगी। पीड़ितों का आरोप है कि थाने में तहरीर देने के बाद भी सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं और कस्बा वाहन चोरों का सुरक्षित ठिकाना बनता जा रहा है।

error: Content is protected !!