रविंद्र मिश्रा ब्यूरो महारजगंज
गोरखपुर/महराजगंज।
गोरखपुर मंडल के जनपद गोरखपुर और महराजगंज में आंगनबाड़ी सहायिकाओं की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं। एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वतंत्र पत्रकार मनोज कुमार तिवारी ने आयुक्त, गोरखपुर मंडल को शिकायती पत्र देकर पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती से जुड़े यू०पी० डेस्को पोर्टल के पासवर्ड का दुरुपयोग कर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। जनपद गोरखपुर में आवेदन पत्रों के आधार पर संभावित चयन सूची तैयार कर उसे “कट-पेस्ट” कर इस्तेमाल किया जा रहा है और इसी सूची के जरिए अभ्यर्थियों से धन उगाही की जा रही है।
वहीं जनपद महराजगंज में मामला और भी गंभीर बताया जा रहा है। शिकायतकर्ता के अनुसार, यहां एक ही समय में तीन-तीन स्थानों पर पोर्टल पासवर्ड का क्लोन बनाकर कार्य किए जाने की जानकारी सामने आई है, जो न केवल प्रशासनिक अनियमितता बल्कि साइबर सुरक्षा से जुड़ा संवेदनशील मामला भी है। आरोप है कि जिलाधिकारी महराजगंज के आदेश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से हटाए गए एक कर्मचारी को पुनः कार्यालय में बुलाकर नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल किया गया और उसके माध्यम से कट-पेस्ट की गई चयन सूची उपलब्ध कराकर विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा धनादोहन किया गया।
शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि यदि इन आरोपों की निष्पक्ष और तकनीकी जांच कराई जाए तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं। उन्होंने मांग की है कि आईटी विशेषज्ञों की टीम से पोर्टल लॉगिन, पासवर्ड उपयोग और डेटा एक्सेस की जांच कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।
पूरे मामले को लेकर सामाजिक संगठनों और अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है। अब देखना यह है कि मंडलायुक्त स्तर से इस गंभीर शिकायत पर क्या कार्रवाई की जाती है और क्या आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया को भ्रष्टाचार से मुक्त किया जा सकेगा।