मिथौरा ब्लॉक के लेडवा में मनरेगा की फर्जी हाजिरी का खेल: बिना औजार, बिना काम—136 मजदूरों की उपस्थिति दर्ज कर सरकारी धन की लूट

न्यूज रिपोर्ट मनोज कुमार तिवारी

महराजगंज जनपद के मिथौरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत लेडवा में मनरेगा योजना के तहत बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का गंभीर मामला सामने आया है। एनएमएमएस (NMMS App) के माध्यम से 9 जनवरी 2026 को दर्ज की गई दैनिक उपस्थिति के अनुसार एक ही दिन में तीन अलग–अलग कार्यों पर कुल 15 मास्टर रोल के जरिए 136 मजदूरों की हाजिरी दर्ज कर दी गई, जबकि मौके पर वास्तविक कार्य होता दिखाई नहीं दिया।

Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

पहला कार्य “लेडवा में सामुदायिक शौचालय से जनार्दन के खेत होते हुए रामपुर सिवान तक संपर्क मार्ग पर मिट्टी कार्य” दर्शाया गया है। दूसरा कार्य “बसीर के खेत से परसान के खेत होते हुए मेन चकरोड तक संपर्क मार्ग पर मिट्टी कार्य” और तीसरा कार्य “लेडवा में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य” बताया गया है। तीनों कार्यों में एक ही पंचायत स्तर के कर्मी द्वारा सुबह 8 बजे के आसपास फोटो ली गई और शाम को अपलोड की गई, लेकिन किसी भी फोटो में मजदूरों के पास न फावड़ा दिखाई देता है, न टोकरी और न ही किसी साइड पर ताजा कार्य होता नजर आता है।

Oplus_131072
Oplus_131072

स्थानीय लोगों के अनुसार जिन सड़कों और स्थलों पर कार्य दिखाया जा रहा है, वहां अधिकांश काम पहले ही हो चुका है। वर्तमान में केवल फोटो खींचकर मनरेगा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है और मजदूरों की फर्जी उपस्थिति दर्ज कर सरकारी धन का गबन किया जा रहा है। सवाल यह भी उठता है कि एक ही दिन, एक ही पंचायत में, लगभग एक ही समय पर तीन अलग–अलग कार्यों की हाजिरी कैसे संभव है।

Oplus_131072
Oplus_131072

इस पूरे प्रकरण ने मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब आवश्यकता है कि उच्चस्तरीय जांच कराकर जिम्मेदार अधिकारियों, ग्राम पंचायत कर्मियों और संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि गरीब मजदूरों के नाम पर होने वाली इस लूट पर तत्काल रोक लग सके।

error: Content is protected !!