आर्मी भर्ती के नाम पर दो लाख की मांग, अभ्यर्थी से मूल प्रमाणपत्र हड़पे—महराजगंज में ठगी का गंभीर आरोप

महराजगंज जनपद से आर्मी भर्ती से जुड़ा एक गंभीर ठगी का मामला सामने आया है। ग्राम करमही, थाना सिन्दुरीपा निवासी धीरज पुत्र रामरूप चौधरी ने आरोप लगाया है कि आर्मी में भर्ती कराने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने उनसे उनके मूल शैक्षणिक व एनसीसी प्रमाणपत्र हड़प लिए और बाद में दो लाख रुपये की अवैध मांग करने लगा।

पीड़ित धीरज चौधरी के अनुसार उन्होंने जुलाई 2025 में आर्मी भर्ती हेतु परीक्षा दी थी, जिसका परिणाम 9 जनवरी 2026 की रात घोषित हुआ। परिणाम घोषित होने से पहले ही 8 जनवरी 2026 को रवि राजभर पुत्र प्रहलाद, निवासी घोड़नर टोला श्रीनगर, थाना कोठीभार (महराजगंज) ने उन्हें हेवती चौराहा पर बुलाया। आरोप है कि वहीं रवि ने धीरज से उनकी ओरिजिनल मार्कशीट, एनसीसी प्रमाणपत्र व अन्य जरूरी दस्तावेज यह कहकर ले लिए कि वह एक सप्ताह के भीतर आर्मी में भर्ती करा देगा और बाद में खर्चा दे देना।

धीरज का कहना है कि इसके कुछ ही समय बाद उनका नाम आर्मी भर्ती की दूसरी ही सूची में आ गया। जब उन्होंने रवि से अपने प्रमाणपत्र वापस मांगे तो उसने पहले दो लाख रुपये देने की शर्त रख दी और कहा कि रकम देने पर ही दस्तावेज लौटाए जाएंगे। पीड़ित के अनुसार यह पूरी तरह से फर्जी साजिश और जबरन वसूली का प्रयास है। दस्तावेज न मिलने से उनका भविष्य भी संकट में पड़ गया है।

पीड़ित ने थाना कोठीभार में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और जबरन वसूली की धाराओं में कार्रवाई की मांग की है। साथ ही अपने मूल प्रमाणपत्र दिलाने की गुहार लगाई है। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा तेज है और लोग आर्मी भर्ती जैसे संवेदनशील विषय पर ठगी की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

अब देखना होगा कि पुलिस इस प्रकरण में कितनी तेजी से जांच कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करती है।

error: Content is protected !!