कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्षिक समारोह एवं पुरस्कार वितरण

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्षिक समारोह एवं पुरस्कार वितरण

जिला समन्वयक बालिका शिक्षा ने नवनिर्मित उच्चीकृत विद्यालय भवन में विद्यार्थियों को किया सम्मानित।

महराजगंज, 9 अप्रैल 2025: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज श्री रिद्विपाण्डेय के निर्देश पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय वनग्राम निचलौल में नवनिर्मित उच्चीकृत विद्यालय भवन का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह में जिला समन्वयक बालिका शिक्षा श्री के० के० सिंह एवं वार्डन श्रीमती अनीता सिंह ने पूजन एवं हवन का आयोजन कर बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलवाया।

कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय के वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 6, 7 और 8 के विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा श्री के० के० सिंह ने कक्षा 6 की छात्रा ज्योति, अर्चना और साक्षी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। कक्षा 7 की छात्राओं मधु, दिया और गुंजना को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। वहीं कक्षा 8 की छात्राएं चाँदनी, सलोनी और नीलम को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार दिए गए।

इसके अतिरिक्त कक्षा 1 की छात्राओं ज्योति, चाँदनी और त्रिक्षिका सिरजीता को भी उनकी मेहनत और उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिका ममता उपाध्याय, रीमा यादव, नेहा और विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें शिक्षा के महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति एक नया उत्साह और समर्पण का भाव उत्पन्न हुआ, और विद्यालय के इस नए अध्याय की सफलता की कामना की गई।

error: Content is protected !!