मनरेगा में बड़ा फर्जीवाड़ा: कामता पंचायत में पोखरी में ‘डूबा’ रोजगार, फर्जी हाजिरी से लूट
महराजगंज के निचलौल ब्लॉक में बरसात के बीच पोखरी में खुदाई का कार्य दिखाकर अपलोड हो रही पुरानी तस्वीरें, रोजाना 188 मजदूरों की फर्जी उपस्थिति दर्ज
—
रिपोर्ट: कामता, ब्लॉक निचलौल, जनपद महराजगंज (उत्तर प्रदेश)
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत ग्राम पंचायत कामता में पोखरी खुदाई कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार सामने आया है। निचलौल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली इस पंचायत में वर्क कोड 3152003050/WC/958486255824223733 के तहत ‘बरगहिया पोखरी खुदाई कार्य’ दर्शाया गया है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही बयान करती है।
25 जून 2025 को अपलोड की गई ग्रुप फोटो सुबह 11:19 बजे ली गई और दोपहर 1:06 बजे NMMS ऐप पर अपलोड कर दी गई। फोटो खींचने वाले ग्राम पंचायत स्तर के कर्मचारी संजय कुमार पासवान द्वारा GPS लोकेशन 27.2166456, 83.7444067 पर उपस्थिति दर्ज की गई। इस दिन कुल 10 मजदूरों की उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज है, लेकिन वास्तविक रिपोर्ट बताती है कि प्रतिदिन 188 मजदूरों को मस्टर रोल में दिखाया जा रहा है।
जबकि मौके पर मौजूद लोगों और ग्रामीणों के अनुसार, पोखरी में पानी भरा हुआ है और कार्य किया ही नहीं जा सकता। भारी वर्षा के चलते गड्ढे भर चुके हैं और खुदाई संभव नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि ये मजदूर आखिर कार्य कर कहां रहे हैं?
सबसे गंभीर बात यह है कि NMMS ऐप पर प्रतिदिन नई उपस्थिति दर्ज करने के लिए पुरानी तस्वीरों को बार-बार अपलोड किया जा रहा है, और सेकंड फोटो तक अपलोड नहीं की जा रही, जो कि नियमानुसार अनिवार्य है। इससे स्पष्ट होता है कि मस्टर रोल में नाम दर्ज कर भुगतान निकालने का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस घोटाले की जांच कराने की मांग की है। यदि जांच निष्पक्ष रूप से होती है तो बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो सकता है, जिसमें पंचायत प्रतिनिधि, सचिव और सुपरवाइजर की मिलीभगत सामने आ सकती है।
क्या जिला प्रशासन और मनरेगा विभाग इस भ्रष्टाचार पर ध्यान देगा? या फिर यह पोखरी भी लूट की गवाही बनकर रह जाएगी?
रिपोर्टर – सुर्य प्रकाश तिवारी