राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर 150 चिकित्सकों का हुआ सम्मान, छह को मिला ‘महराजगंज चिकित्सा गौरव सम्मान’
सृजन आई हॉस्पिटल के तत्वावधान में हुआ भव्य आयोजन, मुख्य अतिथि सीएमओ ने कहा- ‘चिकित्सक सेवा, समर्पण और विज्ञान का संगम हैं’
महराजगंज, 2 जुलाई 2025
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर नगर के एक स्थानीय होटल में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में जिले के लगभग 150 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। सृजन आई हॉस्पिटल, चौपरिया महराजगंज के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में चिकित्सा जगत के कई दिग्गजों की उपस्थिति रही। इस दौरान छह विशिष्ट चिकित्सकों को “महराजगंज चिकित्सा गौरव सम्मान” से भी नवाज़ा गया।
मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “यह दिन हमें सेवा, समर्पण और विज्ञान के अद्वितीय संगम की याद दिलाता है। डॉक्टर न केवल रोगी का इलाज करते हैं, बल्कि उन्हें आशा और जीवन का संबल भी देते हैं। यह सम्मान समाज की ओर से चिकित्सकों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है।”
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पी.जी. कॉलेज के प्रबंधक डॉ. बलराम भट्ट ने कहा कि “डॉक्टर्स डे महज़ एक दिन नहीं है, बल्कि यह चिकित्सकों की निःस्वार्थ सेवा और समर्पण का उत्सव है, जो वे पूरे वर्ष करते हैं।”
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए.के. द्विवेदी ने चिकित्सा को तपस्या बताते हुए कहा कि एक सच्चा चिकित्सक समाज और मानवता के लिए अपने जीवन का हर पल समर्पित करता है।
कार्यक्रम के अन्य विशिष्ट अतिथियों में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद, सिटिजन फोरम के कार्यकारी अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, आईएमए जिलाध्यक्ष डॉ. भरत ठाकुर शामिल रहे।
इस अवसर पर संयोजक वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. बी.एन. वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ. बिधान चंद्र राय को श्रद्धांजलि अर्पित की और बताया कि “भारत रत्न डॉ. राय न केवल एक महान चिकित्सक थे, बल्कि एक स्वतंत्रता सेनानी और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी रहे। उन्हीं की स्मृति में 1 जुलाई को डॉक्टर डे के रूप में मनाया जाता है।”
कार्यक्रम में डॉ. अंजू वर्मा (चेयरमैन, सृजन आई हॉस्पिटल), एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह, डॉ. केपी सिंह, डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. डीके साहनी, डॉ. एवी त्रिपाठी सहित जिले भर के 150 से अधिक चिकित्सक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ‘महराजगंज चिकित्सा गौरव सम्मान’ से सम्मानित किए गए छह चिकित्सकों में डॉ. बी.एन. वर्मा, डॉ. एस.के. रफीक, डॉ. हेमंत श्रीवास्तव, डॉ. कृष्णा साहनी, डॉ. विकास कुमार और डॉ. देवेश कुमार पांडेय का नाम शामिल है।
कार्यक्रम के समापन पर प्रो. डॉ. अंजू वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “चिकित्सकों की सेवा भावना ही समाज की सबसे बड़ी पूंजी है।” उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सिटिजन फोरम के कोषाध्यक्ष दिलीप शुक्ला और संचालनकर्ता अरविंद जायसवाल का भी विशेष धन्यवाद दिया।
यह आयोजन न केवल चिकित्सा क्षेत्र के योगदान को सराहने का माध्यम बना, बल्कि युवा चिकित्सकों को प्रेरणा भी प्रदान की।