रोटरी क्लब महाराजगंज का आठवां इंस्टॉलेशन समारोह संपन्न

दिग्विजय सिंह ने अध्यक्ष और विनोद गुप्ता ने सचिव पद की ली शपथ, सामाजिक कार्यों के लिए लिया संकल्प
महराजगंज। नगर स्थित एक भव्य समारोह स्थल पर रोटरी क्लब महाराजगंज का आठवां इंस्टॉलेशन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर केके श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी क्लब बीते आठ वर्षों से समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करता आ रहा है। उन्होंने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए सेवा कार्यों में निरंतरता बनाए रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर दिग्विजय सिंह ने अध्यक्ष और विनोद गुप्ता ने सचिव पद की शपथ ली। पूर्व अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को रोटरी क्लब का प्रतीक “कालर” पहनाकर उनका स्वागत किया। मंच संचालन पूर्व सचिव देवेश पांडेय ने किया।
समारोह में गोरखपुर, लखनऊ, सिसवा सहित अन्य स्थानों से आए रोटेरियन अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और भी बढ़ा दिया। नवनिर्वाचित सचिव विनोद गुप्ता ने अपने संबोधन में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, यातायात जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देने की बात कही।
कार्यक्रम में समाजसेवियों, चिकित्सकों, पूर्व पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में रोटेरियन सदस्यों ने भाग लिया। हास्य प्रस्तुतियों और प्रेरणादायक भाषणों ने समारोह को रोचक और स्मरणीय बना दिया। उपस्थित जनों ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए क्लब के सुनहरे भविष्य की कामना की।