ठूठीबारी में तस्करों का आतंक, लक्ष्मीपुर चौकी क्षेत्र बना पशु तस्करी का अड्डा

हर हफ्ते तीन दिन नेपाल भेजे जा रहे हैं सैकड़ों पशु, प्रशासन की आंखों के सामने फल-फूल रहा अवैध कारोबार
महराजगंज।
ठूठीबारी कोतवाली के अंतर्गत लक्ष्मीपुर चौकी क्षेत्र इन दिनों पशु तस्करी का गढ़ बन गया है। नेपाल सीमा से सटे इस इलाके में बकरी, भैंस जैसे मवेशियों की अवैध रूप से तस्करी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, हर सप्ताह रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को सैकड़ों पशु संगठित गिरोह द्वारा नेपाल पहुंचाए जा रहे हैं।
तस्कर अब इतने बेखौफ हो चुके हैं कि उन्हें प्रशासन या पुलिस की कोई परवाह नहीं रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे में ट्रकों और छोटी गाड़ियों से पशुओं को सीमा पार कराया जाता है। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस प्रशासन का दावा है कि सीमा पर तस्करी पूरी तरह बंद हो चुकी है, जबकि हकीकत इसके ठीक उलट है।
लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती, जिससे जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सवाल उठता है कि क्या यह सब कुछ पुलिस की जानकारी के बिना हो रहा है या फिर इसमें कुछ अधिकारियों की मिलीभगत है?
प्रशासन की चुप्पी अब संदेह को और गहरा कर रही है। जरूरत है कि उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए, ताकि सीमा पर चल रहा यह अवैध कारोबार रोका जा सके और आम जनता का कानून में विश्वास फिर से बहाल हो।