ठूठीबारी थाना क्षेत्र में विपुल चौरसिया पर धारदार हथियार से हमला, पहले भी दी थी जान से मारने की धमकी
महराजगंज जनपद के ठूठीबारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डीगही में 14 अगस्त 2025 की शाम लगभग 4 बजे एक गंभीर मारपीट और जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। प्रार्थी विजय चौरसिया पुत्र संजय चौरसिया ने ठूठीबारी कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनका भाई विपुल चौरसिया डीगही चौराहे पर बाल कटवाने जा रहा था, तभी संदीप यादव, अमित यादव, रेला बाबा, रेला बाबा के दो पुत्र अनिल यादव, महेश भारतीय सहित कुछ अज्ञात लोग धारदार हथियार, चाकू, तलवार और लाठियों से लैस होकर गोलबंद हुए और उनके भाई पर हमला कर दिया।
प्रार्थी ने बताया कि यह हमला कोई पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व 11 अगस्त 2025 को भी आरोपियों ने फोन कर उनके भाई को बुलाया, जबरन शराब पिलाई और नशे की हालत में गिरने पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की थी। इसी दौरान एक मोड़ पर ट्रैक्टर से टक्कर मारकर गिराने और फिर ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास भी किया गया, लेकिन विपुल किसी तरह बच निकला जब हमलावर लोगों से घिरने लगें तो हमलावर भाग खड़े हुए उसके बाद विपुल और उसके भाई ने हमलावरों का ट्रैक्टर लेकर पुलिस चौकी पहुंच गया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया लेकिन पुलिस चौकी की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं किया।
लगातार हो रहे हमलों से पीड़ित परिवार दहशत में है और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई और पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।
यह मामला आपसी रंजिश, पुरानी दुश्मनी और दबंगई से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और पीड़ित पक्ष को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।