बहराइच विवाद: एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पर सुहेलदेव राजभर के अपमान का आरोप

बहराइच विवाद: एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पर सुहेलदेव राजभर के अपमान का आरोप

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने की मुख्यमंत्री से सख्त कार्रवाई की मांग

महराजगंज। महाराजा सुहेलदेव राजभर को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बहराइच में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा 11वीं शताब्दी के हिन्दू राष्ट्ररक्षक महाराजा सुहेलदेव को “लुटेरा” कहने पर विरोध तेज हो गया है। इस बयान ने न केवल राजभर समाज बल्कि समूचे हिन्दू समाज की भावनाओं को आहत किया है।

भारतीय जनता पार्टी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री मदन कुमार राजभर ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित पत्र के माध्यम से कहा कि शौकत अली का यह बयान मुगल आक्रांता सैयद सलार मसूद गाजी का महिमामंडन करने और देशविरोधी मानसिकता को दर्शाता है।

मदन राजभर ने पत्र में लिखा है कि महाराजा सुहेलदेव ने बहराइच की धरती पर देश और संस्कृति की रक्षा के लिए आक्रांता मसूद गाजी का वध किया था। इतिहासकारों और सरकारी गजेटियर में भी इसका स्पष्ट उल्लेख मिलता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराजा सुहेलदेव की स्मृति में कई योजनाएं शुरू की हैं जिनमें सुहेलदेव एक्सप्रेस, डाक टिकट, विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज और भव्य प्रतिमा व संग्रहालय का निर्माण शामिल है।

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि शौकत अली का यह वक्तव्य न केवल इतिहास के साथ छेड़छाड़ है बल्कि हिन्दू समाज का अपमान भी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि शौकत अली पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

इस विवाद ने पूर्वांचल समेत पूरे प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है और राजभर समाज से जुड़े संगठनों ने भी विरोध दर्ज कराया है। अब देखना यह होगा कि राज्य सरकार इस प्रकरण पर क्या रुख अपनाती है।

error: Content is protected !!