उत्तर प्रदेश में पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले, 25 अधिकारियों को दी गई नई तैनाती

उत्तर प्रदेश में पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले, 25 अधिकारियों को दी गई नई तैनाती


जनहित में किया गया स्थानांतरण, लखनऊ मुख्यालय से तत्काल आदेश जारी

लखनऊ, 22 मई 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के 25 पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) के तबादले कर दिए हैं। यह स्थानांतरण आदेश पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, लखनऊ से जारी हुआ है और इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा गया है।

आदेश के अनुसार, तबादलों को जनहित में जरूरी बताते हुए संबंधित अधिकारियों को आज ही कार्यमुक्त कर अपनी नई तैनाती स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है। इस स्थानांतरण सूची में कई जिलों के डीएसपी और कमिश्नरेटों में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त शामिल हैं।

तबादलों में डॉ. अजय कुमार सिंह को अमेठी से कुशीनगर, श्री अरुण कुमार सिंह-V को अमरोहा से महोबा, और श्री शैलेन्द्र सिंह को अयोध्या से गाजीपुर भेजा गया है। वहीं श्री शक्ति सिंह को बदांयू से झांसी और श्री हरीश सिंह भदौरिया को बागपत से कानपुर देहात भेजा गया है।

इसके अतिरिक्त लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मथुरा, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, सहारनपुर, चन्दौली, श्रावस्ती, और गोरखपुर जैसे जिलों में भी नए पुलिस उपाधीक्षकों की नियुक्ति की गई है। कुछ अधिकारियों को सतर्कता अधिष्ठान, पीटीसी और पीएसी यूनिट्स में भेजा गया है।

पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सभी अधिकारी तत्काल कार्यमुक्त होकर अपने नए कार्यस्थलों पर ज्वाइन करें और अनुपालन रिपोर्ट भी समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराएं।

इस स्थानांतरण सूची में सुश्री स्नेहा तिवारी, श्रीमती तनु उपाध्याय, श्रीमती श्रेष्ठा, और सुश्री प्रिता सहित कई महिला अधिकारी भी शामिल हैं। यह फेरबदल कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने और प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से किया गया है।

गौरतलब है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा और किसी भी प्रकार की देरी अथवा अनदेखी को उच्च स्तर पर गंभीरता से लिया जाएगा।